गुस्साए सपाइयों ने मनोज डब्लू व सपा जिलाध्यक्ष की अगुवाई में जिला विपणन कार्यालय पहुंचे‚ अफसरों के टेबल पर फेंका धान
Young Writer, चंदौली। सैयदराजा विधानसभा में धान खरीद केंद्रों को बंद होने से खफा सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज कुमार सिंह डब्लू व सपा जिलाध्यक्ष सत्यनरायन राजभर की अगुवाई में सैकड़ों सपाई शनिवार को जिला विपणन कार्यालय पहुंचे। इसदौरान विपणन अधिकारी अनूप श्रीवास्तव कार्यालय में गैरहाजिर रहे तो गुस्साए सपाइयों ने उनके कार्यालय में धान कीबोरियां खोलकर अनाज को छिट दिया और अपना विरोध दर्ज कराया। साथ ही जिला विपणन अधिकारी से टेलीफोनिक बातचीज कर रनिया में बंद हुए क्रय केंद्रों को खोले जाने को लेकर अपने सवाल को दोहराया। कहा कि यदि चौबीस घंटे में जिला प्रशासन ने निर्णय नहीं लिया तो सोमवार को मंडी समिति के गेट पर किसानों का जत्था लेकर पहुंचने का काम होगा।

इस दौरान सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि क्रय केंद्र को लेकर जिला प्रशासन की नीति व नियत ठीक नहीं है। यदि किसानों के उपज की खरीद को लेकर प्रशासन की मंशा स्पष्ट होती तो तीन दिनों से क्रय केंद्रों के सवाल पर सरकारी दफ्तरों का चक्कर नहीं काटना पड़ता। जिला प्रशासन राजनीतिक साजिश का हिस्सा बन बैठा है, जिसका खामियाजा सैयदराजा क्षेत्र के किसान भुगत रहे हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होना दिया जाएगा। समाजवादी पार्टी किसानों के साथ अंतिम दम तक संघर्ष करने को तैयार है।
सपा जिलाध्यक्ष सत्य नरायन राजभर ने कहा कि जनपद के जिन हिस्सों में धान की पैदावार अधिक होती है जिसमें मसलन बरहनी, धानापुर, चहनियां, सकलडीहा, चकिया यहां तक की नौगढ़ में धान खरीद सुनिश्चित नहीं हो पा रही है। क्योंकि जिले के अफसर किसानों की समस्या को लेकर संवेदनशील नहीं है। कहा कि यह मात्र खेती-किसानी व भोजन का मसला नहीं है। बल्कि चंदौली के किसान परिवारों के बेटियों की शादी, बेटों की पढ़ाई का खर्च, दवा-ईलाज जैसी बुनियादी जरूरतें धान की खेती पर निर्भर है लिहाजा इस मुद्दे को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जा सकता। चेताया कि यदि जिला प्रशासन धान खरीद की विसंगतियों को दूर नहीं करता है तो निश्चित रूप से समाजवादी पार्टी बड़े आंदोलन का रूख करेगी। कहा कि पहले भी किसानों के धान खरीद के मुद्दे पर सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर समस्या को रखने का प्रयास किया गया तो जिलाप्रशासन ने सपाइयों संग बर्बरता दिखाई जो अनुचित था। इस अवसर पर पूर्व विधायक चकिया जितेंद्र कुमार, डा. हसाम हाशमी, निरंजन कन्नौजिया, लव बियार आदि उपस्थित रहे।

