Young Writer, चंदौली। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता मनोज सिंह काका गुरुवार को जनपद के साधन सहकारी समितियों के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने धरहरा व ढोढियां समेत आधा दर्जन से अधिक समितियों का जायज लिया और वहां मौजूद किसानों से उनकी समस्याएं जानी। किसानों से बातचीत में यह तथ्य सामने आया कि जिन समितियों पर तीन हजार बोरे उर्वरक की जरूरत है। सरकार व प्रशासन वहां 300 बोरी खाद उपलब्ध करा रहा है, जो नाकाफी है। इसके अलावा धान खरीद ना होने की शिकायतें भी किसानों ने सपा प्रवक्ता के समक्ष रखीं।
इस दौरान प्रवक्ता मनोज सिंह काका ने कहा कि किसान हमेशा ही देश व समाज के सर्वोपरि रहा है लिहाजा उनकी सुविधाओं का ख्याल रखना सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए। चंदौली धान का कटोरा है। बावजूद इसके यहां के किसान फसल की बोआई से लेकर उपज की बिक्री सरकार दुर्व्यवस्था का दंश झेलते आ रहे हैं। इन्हें न तो समय पर खाद व बीज की उपलब्धता हो पा रही है और ना ही धान खरीद प्रक्रिया ही जनपद में पारदर्शी ढंग से चल रहे हैं। सहकारी समितियों पर किसान हरदिन खाद के लिए हलकान है, लेकिन जिला प्रशासन उन्हें खुले बाजार से उर्वरक खरीदने के लिए विवश कर रहा है जिससे किसानों की जेब पर बोझ बढ़ेगा। कहा कि सरकार कालाबाजारी को बढ़ावा देने की बजाय सरकारी समितियों को उर्वरक की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में कराना सुनिश्चित करें। वहीं जिन क्रय केन्द्रों पर आज भी ताला लटक रहा है उनके विरूद्ध कार्यवाही करना सुनिश्चित करें, ताकि किसानों की उपज समय से न्यूनतम समर्थन मूल्य बिक जाय। इसके साथ ही उन्होंने जनपद की खस्ताहाल व गड्ढों में तब्दील हो चुकी है, जिसे दुरूस्त कर जिला प्रशासन आए दिन हो रहे हादसों को रोकने का काम करें।