चकिया। नगर से सटे मोहम्मदाबाद गांव में स्थित एक राइस मिल का बांग्लादेशी प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार की दोपहर दौरा किया। टीम ने बनने वाले फोर्टीफाइड चावल की बारीकियों को समझने के साथ ही तैयारियों का जायजा लिया। टीम का नेतृत्व कर रही बांग्लादेश महिला न्याय विभाग की महानिदेशक फरीदा परवीन ने बताया बांग्लादेश की सरकार फोर्टीफाइड चावल को पुष्टाहार में सम्मिलित करने की योजना पर काम कर रही है जिसके तहत फोर्टीफाइड चावल की जांच की जा रही है।
![](https://youngwriter.in/wp-content/uploads/2022/12/IMG-20221214-WA0146-1024x461.jpg)
![](https://youngwriter.in/wp-content/uploads/2022/12/IMG-20221214-WA0143-1024x461.jpg)
![](https://youngwriter.in/wp-content/uploads/2022/12/IMG-20221214-WA0143-1024x461.jpg)
![](https://youngwriter.in/wp-content/uploads/2022/12/IMG-20221214-WA0142-1024x461.jpg)
![](https://youngwriter.in/wp-content/uploads/2022/12/IMG-20221214-WA0142-1024x461.jpg)
भारत सरकार कुपोषण को समाप्त करने के लिए आईसीडीएस के अंतर्गत अन्नपुरक पुष्टाहार में शत-प्रतिशत पोषण युक्त चावल (फोर्टिफाइड) चावल को बढ़ावा दे रही है। भारत सरकार की इस योजना से प्रभावित होकर बांग्लादेश की सरकार भी फोर्टिफाइड चावल को पुष्टाहार में सम्मिलित करने की योजना पर काम कर रही है। बुधवार को वाराणसी के राइस मिलर्स से मुलाकात करने के उपरांत बांग्लादेशी प्रतिनिधिमंडल ने मोहम्मदाबाद में स्थित राइस मिल का दौरा कर राइस मिल मालिक राजेंद्र प्रसाद जायसवाल और उनके पुत्र सुनील जायसवाल से फोर्टीफाइड चावल की गुणवत्ता को लेकर जानकारी हासिल की। जहां फरीदा परवीन ने बताया कि कुपोषण को समाप्त करने के लिए बांग्लादेश में फोर्टिफाइड चावल कितना कारगर होगा उसका अध्ययन करने के लिए टीम अध्ययन कर रही है। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में फिरदौस बेगम, मकसुदा बेगम, मुहम्मद अफीफ, महमुद भुईयान, मुहम्मद रहमान, मुहम्मद आकीब अबरार सहित डब्लूईपी के प्रोग्रामिंग पालिसी आफिसर निरंजन बैरियार मौजूद रहे।