Young Writer, नियामताबाद। जिला पंचायत सदस्य बबिता यादव समाजसेवा के क्षेत्र में नित नए आयाम गढ़ रही हैं। राजनीति में आने के बाद समाज से जब वे रूबरू हुईं तो समाज में असहाय व असशक्तों की लाचारी व बेबसी ने उनके हृदय को आहत किया। यही वजह है कि वह अपने पति चंद्रशेखर यादव के साथ मिलकर समाज के असहाय व बेबस लोगों की मदद के लिए अपने घर के दरवाजे खोल दिए। खासकर बेटियों को लेकर बबिता यादव के हृदय में खास जगह है। बेटियों की शिक्षा हो या फिर उनका विवाह संस्कार। बबिता यादव असहाय लोगों की मदद के लिए निरंतर तत्पर हैं। इसकी एक ताजा बानगी शनिवार को नियामताबाद गांव में देखने को मिली।
गांव निवासी स्वर्गीय गन्नी अली की मौत के बाद उनका परिवार आर्थिक दिक्कतें झेल रहा था। ऐसे में परिवार ने किसी तरह बेटी रूक्साना की शादी तय की। इसके बाद परिवार के समक्ष शादी के खर्चों का बंदोबस्त का जिम्मा आन पड़ा। जब हर तहर से निराशा हाथ लगी तो रूक्साना की मां बीते 28 अप्रैल को जिला पंचायत सदस्य बबिता यादव ने मिली और परिवार के आर्थिक हालात से अवगत कराया और मदद की गुजारिश दी। ऐसे में बबिता यादव ने रूक्साना की मां को मदद का भरोसा दिया और शादी की तैयारियों में आगे बढ़ाने की बात कही। शनिवार को रूक्साना की शादी के दिन बबिता यादव शादी में दिए जाने वाले सामान के साथ नियामताबाद पहुंची और उसे बतौर उपहार रूक्साना के परिवार को भेंट किया और शादी के अन्य खर्चों को भी खुद वहन किया। शादी के ऐन वक्त पर बबिता यादव के मदद को पाकर रुक्साना के परिजन बेहद खुश दिखे। रूक्साना की माता ने इस मदद के लिए जिला पंचायत सदस्य बबिता यादव का दिल से आभार व्यक्त किया।

