Young Writer, चंदौली। जनपद के एक मात्र शहरी आबादी मिनी महानगर के विकास के अध्याय में रविवार को एक नई इबारत लिखी जाएगी। केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री व दीनदयालनगर की जनता इस पावन बेला की साक्षी होगी केंद्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान पूर्वांचल के सबसे बड़े बहुद्देशीय प्रेक्षागृह को लोक समर्पित करेंगे। इस पावन मौके को भव्यता प्रदान करने के लिए शनिवार को तैयारियां अपने अंतिम दौर में थी। इस दौरान भारी संख्या में आवाम की उपस्थिति को देखते हुए उनके बैठने आदि का प्रबंध करने के साथ ही व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित रखने को लेकर जिम्मेदार अफसर व आयोजक शनिवार को पूरे दि पसीना बहाते नजर आए।
विदित हो कि सांसद चंदौली व केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डा.महेंद्रनाथ पांडेय जिले के विकास को गति देने व आमजन की सुविधा में इजाफा के लिए 2018 में बहुद्देशीय प्रेक्षागृह के निर्माण का प्रस्ताव रखा और उसके अपने व्यक्तिगत प्रयास से मंजूदी दिलाई। करीब 18 करोड़ की लागत से उक्त प्रेक्षागृह बनकर तैयार है, जिसे रविवार को केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान उसे लोकार्पित करने आ रहे हैं। इस दौरान केंद्रीय मंत्री डा.महेंद्रनाथ पांडेय भी जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। इसे देखते हुए पिछले कुछ दिनों से तैयारियों का दौर चल रहा था। शनिवार को लोकार्पण कार्यक्रम के मद्देनजर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। साथ ही जिम्मेदार अफसरों ने अपनी उपस्थिति में यह भी सुनिश्चित किया कि रविवार को लोकार्पण समारोह की भव्यता व सुरक्षा में किसी तरह की कोई कभी न रह जाए। लोकार्पण के केंद्रीय विद्यालय परिसर में सभा का भी आयोजन होना है जिसमें सैयदराजा विधायक सुशील सिंह, साधना सिंह व शारदा प्रसाद के अलावा डीआरएम राजेश कुमार पांडेय, डीएम संजीव सिंह, एसपी अंकुर अग्रवाल,केंद्रीय विद्यालय के ज्वाइंट कमिश्नर ई प्रभाकर आदि उपस्थित रहेंगे। मीडिया प्रभारी मनीष पांडेय ने बताया कि यहां होने वाली सभा में चार हजार से अधिक लोगों के आने की व्यवस्था की गई है।