कमालपुर(चंदौली)। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 8अगस्त को कराई गई टीजी की परीक्षा का परिणाम 26 अक्टूबर को परिणाम घोषित हुआ‚ जिसमें धानापुर विकास खण्ड के कांधरपुर गांव निवासी डा.राम सिंह की पुत्री निरुपमा यादव उत्तीर्ण हुई। निरुपमा यादव सामाजिक विज्ञान की हाईस्कूल की शिक्षक बनी। उनके परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर परिवार समेत पास–पड़ोस के लोग खुश हैं। बुधवार को घर पर पहुंचकर बधाई देने का काम किया। वहीं दोपहर में ग्रामवासियों के साथ परिजन मन्दिरों में जाकर प्रसाद चढ़ाया। डा. राम सिंह का लड़का अविनाश यादव अमेरिका में एम डी की डिग्री हासिल कर रहा है।