34.1 C
Chandauli
Wednesday, July 9, 2025

Buy now

चंदौली के गांवों को वाराणसी में शामिल करने की हो रही साजिश

- Advertisement -

डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन ने बैठक कर जताया विरोध

Young Writer, चंदौली। डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें अधिवक्ताओं ने कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर विचार-विमर्श किया। साथ ही कार्य समिति के पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि शासन-प्रशासन द्वारा चंदौली जनपद के आठ गांवों को गलत तरीके से वाराणसी जनपद में शामिल करने की साजिश की जा रही है उसका पुरजोर विरोध किया जाएगा।
उक्त प्रकरण को शासन तक पहुंचाने और अपने प्रतिकार से अवगत कराने के लिए डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन शासन को पत्र लिखेगा। बावजूद इसके अगर शासन-प्रशासन ने अपने निर्णय को वापस नहीं लिया तो आगे जन आंदोलन किया जाएगा। कार्य समिति द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि जनपद दीवानी न्यायालय भवन निर्माण में की जारी शिथिलता व लापरवाही को बार एसेासिएशन कत्तई बर्दाश्त नहीं करेगा, बलिक दीवानी न्यायालय भवन का निर्माण अविलम्ब प्रारम्भ नहीं कराया गया तो अधिवक्ता आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए बाध्य होगा जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। बार एसोसिएशन द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि न्यायालय परिसर में स्वच्छ व सुंदर माहौल बनाकर न्यायिक कार्य में सहयोग प्रदान किया जाएगा। साथ ही साथ विधानसभा के चुनाव को देखते हुए कार्य समिति द्वारा यह भी प्रस्ताव पारित किया गया कि खड़ा होकर निष्पक्ष मतदान करने व मतदान कराने के लिए जागरूकता लाने की दिशा में शपथ लिया। इस अवसर पर पंचानन पांडेय, लालप्यारे श्रीवास्तव, विद्याचरण सिंह, अनिल कुमार सिंह, राजेंद्र प्रसाद पाठक, सुल्तान अहमद, राजेश मिश्र, उज्ज्वल स्वरूप श्रीवास्तव, योगेंद्र कुमार सिंह, रीता भारती, अभिनव आनंद सिंह, भूपेंद्र नारायण सिंह, जयप्रकाश सिंह आदि उपस्थित रहे। संचालन महामंत्री शमशुद्दीन ने किया।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights