Young Writer, चंदौली। एक जनपद, एक उत्पाद ओडीओपी कार्यक्रम के तहत जरी-जरदोजी एवं काला चावल उत्पाद को पहचान दिलाने व उसे स्थापित करने के लिए उद्योग निदेशालय की ओर से जनपद में 28 इकाइयों की स्थापना का लक्ष्य निर्धारित है, जिस पर 70 लाख की मार्जिन निर्धारित की गयी है। इस योजना के तहत जनपद के बैंकों द्वारा वित्त पोषित किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त उद्योग गौरव मिश्रा ने बताया कि इस योजना में 25 लाख तक की कुल परियोजना लागत का 25 प्रतिशत अधिकतम 6.25 लाखा जो भी कम हो मार्जिन मनी देय होगी। 25 लाख से अधिक एवं 50 लाख तक की इकाई के स्थापना हेतु 6.25 अथवा परियोजना लागत का 20 प्रतिशत जो भी अधिक होगा मार्जिन मनी के रूप में देय होगा। 50 से 150 लाख तक की परियोजनाओं की स्थापना पर 10 लाख अथवा परियोजना लागत का 10 प्रतिशत जो अधिक हो मर्जिन मनी देय होगा। उद्यम के दो वर्ष तक के सफल संचालन के उपरांत मार्जिन मनी अनुदान के रूप में समायोजित की जाएगी। सामान्य श्रेणी के लाभार्थियों द्वारा परियोजना लागत का 10 प्रतिशत स्वयं के अंशदान के रूप में जमा करना होगा। अन्य श्रेणी के लाभार्थियों को पांच प्रतिशत अंशदान बैंक में जमा करने का प्रावधान है। इसके लिए किसी भी स्तर के शैक्षिक योग्यता की बाध्यता नहीं है। आवेदक किसी बैंक अथवा वित्तीय संस्था व सरकारी संस्था का डिफाल्टर नहीं होना चाहिए। इस योजना का लाभ लेने के लिए आनलाइन आवेदन करते आवेदन पत्र कार्यालय में जमा करना होगा।