Young Writer, चकिया। सावित्रीबाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े स्वयंसेवकों ने रविवार की दोपहर शेरपुर गांव में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया। जिसमें गांव की गलियों में सफाई अभियान चलाने के साथ थी शैक्षणिक जागरूकता रैली निकाली गई।
रैली को संबोधित करते हुए प्रमुख वक्ता डॉ संतोष यादव ने कहा कि आज के वर्तमान दौर में जहां उत्तर प्रदेश में शिक्षा का स्तर अधिक से अधिक बढ़ाने के लिए हम सब को एकजुट होकर अन्य अभिभावकों को भी जागरूक करना होगा कि वह अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें शिक्षा दिलाएं उन्होंने कहा कि सब पढ़े, सब बढ़े का नारा तभी चरितार्थ होगा जब गांव गांव तक शिक्षा की अलख जगेगी इसके अलावा शिविर में आज के दौर में गांधीवाद की प्रासंगिकता विषय पर व्याख्यान भी प्रस्तुत किए गए। इस दौरान प्राचार्य डॉ संगीता सिन्हा, कार्यक्रम अधिकारी डॉ शमशेर बहादुर, डॉ मिथिलेश, रमाकांत गौड़, विश्व प्रकाश शुक्ला, मनोज, विनय सहित तमाम छात्र छात्राएं मौजूद रहे।