Young Writer, चकिया। नगर से सटे सोनहुल गांव में स्थित सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में बुधवार की दोपहर पुलिस उपमहानिरीक्षक राकेश कुमार की मौजूदगी में होली मिलन समारोह मनाया गया। समारोह में सीआरपीएफ के अधिकारियों और कर्मचारियों के अलावा उनके परिजनों ने भाग लिया।
पुलिस उपमहानिरीक्षक राकेश कुमार ने कहा कि होली का त्यौहार भाईचारे का त्यौहार है। जिसे सभी को शांतिपूर्ण तरीके से मनाना चाहिए। कहा कि होलिका में सभी को अपने समस्त बुरे कर्मों को जलाकर नए जीवन की शुरुआत करनी चाहिए। समारोह के दौरान सभी ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर और मुंह मीठा कराकर होली की अग्रिम शुभकामनाएं दी। इस दौरान कमांडेंट रामलखन, सहायक कमांडेंट अनिल कुमार, धर्मेंद्र यादव, राजीव कुमार सहित तमाम सीआरपीएफ से अधिकारी, जवान और उनके परिजन मौजूद रहे।
