Young Writer, सकलडीहा। विधानसभा चुनाव-2022 के मद्देनजर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाताओं विभिन्न आयोजनों के जरिए जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को चतुर्भुजपुर कस्बा में भारतीय विद्या मंदिर इंटर कालेज के छात्र और छात्राओं ने शिक्षकों के साथ मतदाता जागरूकता रैली निकाला। इस दौरान लोगों को मतदान में प्रतिभाग करने की अपील किया।
लोकतंत्र का पर्व है, मतदान करना धर्म है। सब काम छोड़कर पहले करेंगे मतदान आदि नारे बुलंद करते हुए छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। उक्त मतदाता जागरूकता रैली चतुर्भुजपुर कस्बा से होते हुए बरठी सहित अन्य गांव में पहुंचकर लोगों को मतदान करने के प्रति अपील किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य देवेन्द्र सिंह, सुरेश प्रसाद, द्विवेश, श्रीप्रकाश मिश्रा, अरूण प्रकाश त्रिपाठी, चन्द्रनारायण विश्वकर्मा, सुभाष भारती सहित अन्य मौजूद रहे।