32.6 C
Chandauli
Monday, July 7, 2025

Buy now

चंदौली डाकघर के पास पुलिया में पुलिस ने लगाया अवरोधक

- Advertisement -

कचहरी के पास बाइकों की भीड़ बढ़ने से जाम लगने की आशंकाएं बढ़ी

Young Writer, चंदौली। सावधान! यदि आप सोमवार को चंदौली किसी जरूरी काम से आ रहे हैं तो आप अपने काम के लिए अतिरिक्त समय निकालकर आइए। क्योंकि सोमवार को चंदौली भीषण जाम की चपेट में होगा। जी हां! यह कोई भविष्यवाणी नहीं, बल्कि चंदौली मुख्यालय पर यातायात को लेकर पुलिस-प्रशासन की गई नई व्यवस्थाओं से होने वाली समस्या का पूर्वानुमान है। अमूमन चंदौली हमेशा जाम की जद में रहती है। ऐसे में चंदौली पुलिस ने रविवार को यातायात व्यवस्था में एक ऐसा बदलाव किया है, जिससे चंदौली कचहरी के पास भीषण जाम लगना लगभग तय है। क्योंकि पुलिस ने डाकघर के समक्ष छोटी पुलिस में बाइक व साइकिल आवागमन को रोकने के लिए लोहे का अवरोधक लगा दिया है, जिससे स्थानीय लोगों को फजीहत बढ़ेगी और यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो जाएगी। इससे स्थानीय लोगों में जबरदस्त आक्रोश दिया।
लोगों का कहना था कि डाकघर के पास छोटी पुलिया बाइक व पैदल आवागमन का एक महत्वपूर्ण रास्ता है। जहां दोनों तरफ ठेला-खुमचा व प्रतिदिन सड़क पर फुटपाथ पर होने वाले अस्थायी अतिक्रमण के कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। स्थानीय लोगों की माने तो पुलिया के ईद-गिर्द सड़क पर लगने वाले फल-सब्जी के ठेला खुमचा और अस्थायी अतिक्रमण को हटा दिया जाए और दोनों तरफ पुलिस कर्मियों की तैनाती कर दी जाय तो जाम की समस्या से निजात मिल जाएगी। लेकिन चंदौली पुलिस इस दिशा में काम करने की बजाय पुलिया के एक सिरे पर लोहे का राड वेल्ड कराकर अवरोध पैदा कर दिया, ताकि बाइकों का आवागमन पुलिया से ना हो सके। यानी पुलिस को अवैध अतिक्रमण न हटाया हो और पुलिया के पास ड्यूटी न देना पड़े। इसके लिए उन्होंने यातायात को ही बंद कर दिया। इसका सीधा असर कचहरी के पास बड़ी पुलिया पर पड़ेगा, जहां पहले से ही काफी जाम लग रहा है। अब बाइकों की भीड़ बढ़ने से जाम की समस्या विकराल होगी और लोगों का काफी समय जाम में बर्बाद हो जाएगा। सोमवार को कोर्ट-कचहरी के साथ सरकारी दफ्तर, बैंक आदि खुलने के साथ ही लोगों की भीड़ मुख्यालय पर बढ़ेगी। ऐसे में सर्विस रोड पर यातायात को सुगम बनाए रखना पुलिस के लिए चुनौती भरा कार्य होगा। हालांकि स्थानीय लोगों ने छोटी पुलिया में लगाए गए लोहे के अवरोधकों को हटाने की मांग की है। साथ ही यह भी मांग किया है कि पुलिया के दोनों तरफ 20 मीटर के दायरे में ठेला-खुमचा को हटाने के साथ वाहनों के आड़ा-तिरछा खड़ा करने पर प्रतिबंध लगाए, ताकि जाम की समस्या से लोगों को राहत मिल सके।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights