डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव गहमागहमी के बीच संपन्न
Young Writer, चंदौली। डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव मंगलवार को सभागार में निर्वाचन समिति द्वारा सम्पन्न कराया गया। इस दौरान बार सभागार में भारी गहमागहमी का माहौल रहा। सर्वसम्मति से निर्वाचन समिति ने जयप्रकाश सिंह को अध्यक्ष, सुल्तान अहमद को वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा राजबहादुर सिंह को महामंत्री के पद पर चयन की घोषणा की। निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद बार सभागर में मौजूद अधिवक्ता साथियों ने नए पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत एवं सम्मान किया। उधर, नए पदाधिकारियों ने अधिवक्ता हित, चंदौली कचहरी की समस्याओं के निराकरण जैसे मुद्दे पर मुखर होने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।
निर्वाचन समिति की ओर से अभिनव आनंद सिंह को उपाध्यक्ष, अनुरूद्र प्रताप सिंह को उपाध्यक्ष, महेंद्र कुमार पटेल को कोषाध्यक्ष, मु0 अकमल खान को संयुक्त सचिव/मीडिया प्रभारी, फिरोज खान को पुस्तकालय मंत्री का दायित्व सौंपा गया। इसके अलावा कार्यकारिणी में पंचानन पांडेय, लालप्यारे श्रीवास्तव, रमाकान्त सिंह, शहाबुद्दीन, राजेंद्र प्रसाद पाठक, विद्याचरण सिंह, आनन्द कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, अरुण कुमार श्रीवास्तव, मु0 अकरम, जन्मेजय सिंह, शमशुद्दीन को जगह दी गई। निर्वाचन संबंधित सभी प्रक्रियाएं पांच सदस्यी निर्वाचन समिति द्वारा सम्पन्न करने के बाद निर्वाचित पदाधिकारियों के नाम की घोषणा की गई। इस मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष जय प्रकाश सिंह ने कहा कि अधिवक्ता हित व उसका संरक्षण प्राथमिकता होगी। इसके अलावा चंदौली कचहरी में व्याप्त समस्याओं को दूर करने के लिए अधिवक्ताओं के साथ व सहयोग से संघर्ष को जारी रखा जाएगा। कहा कि जिस संकल्प व उद्देश्य को आत्मसात कर डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार का गठन एवं उसका संचालन किया जा रहा है उसकी पूर्ति के लिए सदैव तत्पर रहूंगा। इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने नए पदाधिकारियों के निर्वाचन पर शुभकामनाएं दी। कहा कि जनपद मुख्यालय पर जो भी कार्य अधूरे हैं उसे नए पदाधिकारियों के नेतृत्व में पूर्ण किया जाएगा।

