36.5 C
Chandauli
Monday, July 7, 2025

Buy now

डीएम ने मंडी सचिव का वेतन रोका, एआरटीओ से मांगा स्पष्टीकरण

- Advertisement -

Young Writer, चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में कर-करेत्तर राजस्व विभाग, राजस्व टास्क फोर्स एवं चकबंदी कार्याे की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इस दौरान डीएम ने एआरटीओ प्रशासन व प्रवर्तन से स्पष्टीकरण तलब किया। साथ ही मंडी समिति के सचिव का वेतन रोकने जैसी कड़ी कार्यवाही की, जिससे जिले के लापरवाह अफसरों में हड़कंप की स्थिति रही।
बैठक में जिलाधिकारी ने विभागावार समीक्षा करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष वसूली न किये जाने तथा टारगेट के सापेक्ष प्रगति खराब होने पर नाराजगी ब्यक्त किया। जिलाधिकारी ने कर वसूली में खराब प्रदर्शन पर एआरटीओ प्रवर्तन एवं प्रशासन से स्पष्टीकरण मांगा। साथ ही वाणिज्य कर विभाग के डीसी द्वारा किसी भी मीटिंग में उपस्थित न होने के कारण आयुक्त को अवगत कराने हेतु पत्र भेजने का निर्देश अपर जिलाधिकारी को दिया गया। मंडी समिति के सचिव का वेतन रोकने के साथ सिंचाई विभाग अधिकारी को राजस्व शत-प्रतिशत प्राप्ति हेतु कार्य योजना बनाकर स्पष्टीकरण के साथ प्रस्तुत होने का निर्देश दिया। शादी अनुदान, पारिवारिक लाभ में पायी गयी खामियों को देख सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित किया। साथ ही कार्यप्रणाली में सुधार लाने की हिदायत अफसरों को दिया। जिलाधिकारी ने आबकारी अधिकारी को चेताया कि जिले में सतर्कता पूर्ण कार्य करे किस भी तरह अवैध शराब बिक्री एवं कच्ची शराब न बनने पाये। बैठक में अपर जिलाधिकारी, ज्वाइन मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा उपस्थित थे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights