Chandauli: जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ की ओर से शुक्रवार को पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय परिसर में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इसका शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.सत्य प्रकाश और सीएमओ डॉक्टर युगल किशोर राय ने हस्ताक्षर करके किया। इसके साथ ही कर्मचारियों के साथ-साथ अस्पताल में मौजूद लोगों ने हस्ताक्षर कार्यक्रम में भाग लिया और उन्हें विभाग की ओर से पंपलेट देकर जागरूक किया गया।
इस दौरान सीएमओ ने कहा कि कई गंभीर बीमारियों का एकमात्र सबसे बड़ा कारण तंबाकू का सेवन है। तंबाकू के सेवन करने से लोग अपनी जान गंवाते हैं, लेकिन उन्हें बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग समय-समय पर अभियान चला कर नशा मुक्ति का आह्वान करता है। इसी क्रम में 13 से 23 मार्च तक अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत कर्मचारी व अधिकारी लोगों को जागरूक कर रहे हैं ताकि तंबाकू सेवन से होने वाली बीमारियों से लोगों को बचाया जा सके। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.सत्य प्रकाश ने कहा कि खैनी, जर्दा, पान मसाला और अन्य दुआ रहित तंबाकू से 4000 से अधिक विषैला और कैंसर के तत्व मौजूद होते हैं, जिससे मुंह का कैंसर भी हो सकता है। इससे बचने के लिए सभी को जागरूक होने की जरूरत है और लोगों को धूम्रपान से बचना चाहिए। धूम्रपान छोड़ने से रक्तचाप, हृदय गति सहित तमाम कई बीमारियों से आप मुक्त हो सकते हैं। इस दौरान जिला नोडल अधिकारी डा.सीपी सिंह, पूनम पटेल, अनीता पांडेय, डा.अभिषेक सिंह, शिल्पी सिंह, कुसुम मिश्रा, गीता, रक्षित साहनी उपस्थित रही।

