0.5 C
New York
Wednesday, February 5, 2025

Buy now

धूमधाम से मनाया गया शहीद बाबा का सालाना उर्स

- Advertisement -

उर्स के मौके पर रात्री में कव्वालों ने बांधा समां, झूम उठे जायरीन

Young Writer, चंदौली। क्षेत्र के डिग्घी गांव में बुधवार को आपसी सौहार्द के प्रतीक दरगाह शहीद शाह बाबा का सालाना उर्स बुधवार को मजार के पास स्थित पोखरे पर धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान जायरीनों ने बाबा की मजार पर फातिहा पढ़ा और मुल्क में अमन चौन की दुआ मांगी। उर्स में सभी मजहब के लोगों ने भी शिरकत कर आपसी भाईचारे की मिसाल पेश की। उर्स की शुरुआत फजर बाद सुबह चार बजे बाबा के मजार का गुस्ले संदल और कुरानख्वानी के साथ की गई और मजार पर कुरआन पाक की तिलावत की। वहीं अकीदतमंदों ने मजार पर चादर चढ़ाकर मन्नतें मांगी।
इसके बाद रात में शाह बाबा के मजार पर कव्वाली का शानदार आयोजन भी हुआ। जिसमें मशहूर कव्वाल नसीम वारसी व मोबीन साबरी के बीच शानदार मुकाबला देर रात तक हुआ। इस दौरान सुबह से ही दरगाह शरीफ पर गरीबों का तांता जियारत के लिए लगा रहा है। उर्स के मौके पर मजार को भव्य तरीके से सजाया गया था। आकर्षक पंडाल तथा रंग-बिरंगे झूमर और लाइटिंग उर्स की भव्यता को चार-चांद लगा रहे थे। इस दौरान उर्स के कमेटी के सदर वसीम अहमद कादरी, मुनउवर अली, तफशील अहमद, सरवर अली, बुद्धू लाल निगम, आनंद सिंह, गुलशेर अहमद सिद्दीकी, आतिफ अहमद, सुड्डू मौजूद थे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights