Young Writer, धानापुर। खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय प्रकाश यादव ने बताया कि जनपद में जवाहर नवोदय विद्यालय विद्यालय बैराठ में नामांकन हेतु जनपद से कुल 4517 आवेदन फार्म भरे गए, जिसमें धानापुर विकास खण्ड सर्वाधिक 707 बच्चों का आवेदन फार्म भरकर जिले में प्रथम स्थान हासिल किया। 659 आवेदन फार्म भरकर चहनियां द्वितीय, सकलडीहा 647 फार्म भरकर तीसरे, सदर ब्लाक 637 फार्म भरकर चौथे, 489 फार्म भरकर नियामताबाद पांचवें, 464 फार्म भरकर बरहनी छठे, चकिया 380, शहाबगंज 341 फार्म, नौगढ़ विकास खण्ड द्वारा 193 फार्म भरा गया।
बीइओ विजय प्रकाश यादव ने कहा कि इस कार्य के लिए मुख्य रूप से शुभेंदु भट्टाचार्य प्रवक्ता अंग्रेजी व आनंद तिवारी टीजीटी अंग्रेजी द्वारा विशेष प्रयास किया गया। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला महामंत्री इम्तियाज खान ने कहा कि नवोदय विद्यालय नामांकन में आज धानापुर ब्लाक जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया इसके लिए सबसे पहले बेसिक परिवार ब्लाक के मुखिया खण्ड शिक्षा अधिकारी धानापुर विजय प्रकाश बधाई के पात्र हैं जिनके नेतृत्व में ब्लॉक जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम आया था और आज जवाहर नवोदय विद्यालय नामांकन में प्रथम स्थान प्राप्त किया इनके साथ साथ विकास खण्ड के सभी परिषदीय विद्यालयों व सहायता प्राप्त (मान्यता प्राप्त) विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व शिक्षक बधाई के पात्र हैं जिनके परिश्रम से विकास खण्ड जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर सका।