36.2 C
Chandauli
Tuesday, July 8, 2025

Buy now

निरीक्षण का वीडियो बनाने पर भड़का सुदाव का सेक्रेटरी‚ मोबाइल छिना

- Advertisement -

सुदाव गांव में आवास का निरीक्षण करने पहुंचे थे सदर बीडीओ

Young Writer, चंदौली। सदर ब्लाक क्षेत्र के सुदाव गांव में बीडीओ तारकेश्वर तिवारी के निरीक्षण के दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने ब्लाक कर्मी भीड़ गए। ब्लाक कर्मी निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों द्वारा प्राथमिक विद्यालय पर खामियां गिनाने व उसकी वीडियो रिकार्डिंग किए जाने से खफा थे और कई दफा जबरन ग्रामीणों का मोबाइल फोन छिनने का प्रयास किया। यह मामला उस वक्त पटल पर आया जब मोबाइल छिनाछपटी संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम सचिव स्थानीय लोगों पर भड़के हुए थे साथ ही एक ग्रामीण का मोबाइल छीनकर जमीन पर पटक दिया। बीडीओ सदर ने अपना पक्ष रखा और बताया कि सुदाव विद्यालय पर कुछ कमियां मिली है, जिसे जल्द दुरूस्त किया जाएगा।

दरअसल बीडीओ सदर तारकेश्वर तिवारी सोमवार को क्षेत्र के सुदाव गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत बने और बन रहे आवासों का निरीक्षण करने पहुंचे थे। उसी दरम्यान गांव में सेकेट्री व ग्राम प्रधान द्वारा परसिया प्राथमिक विद्यालय का एक वर्ष से बाउंड्री व जमीन का फर्श बनाने के नाम पर तोड़कर छोड़ दिया गया है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने बीडीओ से कर दिया और विद्यालय पहुंचकर वहां की स्थिति से रूबरू होने का आग्रह किया। इसके बाद बीडीओ सदर अपने कर्मचारियों के साथ विद्यायल का निरीक्षण करने पहुंचे। ग्रामीणों की यही बात सेक्रेटरी को नागवार लगी औऱ वह निरीक्षण के दौरान विद्यालय के टूटे फर्श व बाउंड्री का वीडियो बना रहे एक युवक पर भड़क गए। सेक्रेटरी ने गुस्से में उक्त युवक को जमकर डांट-फटकार लगाई। मामला यहीं शांत नहीं हुआ तो सेकेट्री द्वारा युवक का मोबाइल छिनकर जमीन पर पटक दिया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त मनबढ़ सेक्रेटरी ने बीडीओ सदर के समक्ष ही ग्रामीणों को उल्टी-सीधी बातें कह दी। ग्रामीणों से झड़प व छीनाछपटी का वीडियो वायरल होते ही मामला पटल पर आ गया।

बच्चों के पठन-पाठन में हो रही दिक्कत
चंदौली।
सदर ब्लाक के सुदाव गांव के ग्रामीणों ने बताया कि एक वर्ष से परसिया प्राथमिक विद्यालय का गांव के सेकेट्री व ग्राम प्रधान द्वारा बाउंड्री और जमीन का फर्स बनाने का नाम पर तोड़ दिया गया है। जिसकी वजह से बच्चों को पढ़ाई करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। बच्चे विद्यालय में टाट बोरा बिछा कर बाहर पढ़ाई करने को मजबूर हैं। वही विद्यालय का बाउंड्री आधा-अधूरा छोड़ने पर बच्चों को खेलने कूदने में खतरा है कि बच्चे बाउंड्री की जद में ना आ जाएं। विद्यालय परिसर में गंदा पानी जमा होने से उससे उठने वाले दुर्गंध व मच्छर से बच्चों में बीमारी का खतरा है, जिसकी शिकायत करने पर गांव के सेक्रेटरी ग्रामीणों पर भड़क गए।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights