त्रिकोणीय लड़ाई में निकटतम प्रतिद्वंदी को 52 मतों से हराया
Young Writer, डीडीयू नगर। लेखपाल संघ का वार्षिक चुनाव शुक्रवार को डीडीयू नगर तहसील में हुआ। इस दौरान अध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवारों ने नामांकन किया। इसके बाद जनपद के पांच तहसील क्षेत्र में तैनात लेखपालों ने मतदान के जरिए नए जिलाध्यक्ष का चयन किया गया। लेखपालों का बहुमत पाकर सुजीत कुमार यादव जिलाध्यक्ष निर्वाचित हुए, उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सियाराम को 52 मतों से शिकस्त दी।

डीडीयू नगर तहसील में आयोजित वार्षिक चुनाव में लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष पद के लिए वीरेंद्र कुमार यादव, सियाराम और सुजीत कुमार यादव ने अपनी उम्मीदवारी पेश की। ऐसे में चुनाव हुआ और जनपद के कुल 260 लेखपालों ने अपने मत का प्रयोग किया। इस दौरान तहसील परिसर में भारी गहमागहमी रही और चुनाव प्रक्रिया में शामिल होने आए लेखपाल खेमों में बंटे नजर आए। वोटिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शाम पांच बजे मुकम्मल हो गयी। इसके बाद मतगणना हुई, जिसमें 146 मत पाकर सुजीत कुमार यादव विजयी रहे, वहीं सियाराम 52 मत से हार गए। जबकि तीसरे स्थान पर रहे विरेंद्र कुमार यादव को 20 वोट मिले। विदित हो कि सुजीत कुमार यादव बीते 12 फरवरी को 2022 को शहीद हुए सेवखर कला निवासी अजीत यादव के छोटे भाई हैं। इसके अलावा माधुरी पांडेय वरिष्ठ उपाध्यक्ष व सुनील पांडेय को जिला मंत्री जिम्मेदारी दी गयी। इस मौके पर पंकज कुमार सिंह, संदीप कुमार सिंह, रवि प्रकाश श्रीवास्तव, सुशील कुमार सिंह, धर्मेन्द्र यादव, मनीष सिंह, राजीव कुमार सिंह, तौफिक अहमद, फरीद अंसारी, विपिन सिंह, अंकुर, आदित्य नारायण मिश्रा, राजेश पाल, राकेश कुमार यादव, चंदन यादव, बेचू यादव आदि उपस्थित रहे।