ग्राम सचिव के नोटिस देने के एक माह बाद भी नहीं दिया जवाब
Young Writer, शहाबगंज। ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों को सुचारू रुप से चलाने के लिए शासन द्वारा पंचायत सहायक की नियुक्ति की गयी है। प्रशिक्षण देने के बाद इनकी नियुक्ति पंचायत भवन पर की गयी। नियुक्ति के पश्चात इनके मानदेय भी हर महीने दिया जा रहा है। पंचायत सहायकों कार्य राज्यवित्त, केन्द्रीय वित्त, मनरेगा द्वारा किये जा रहे कार्यों की संपादन कराना। इनके अलावा जाति, निवास, कुटुम्ब रजिस्टर का नकल, जाब कार्ड बनाने की जिम्मेदारी पंचायत सहायकों की है। वहीं नियुक्ति के कुछ दिनों के बाद ही कुछ पंचायत सहायक कार्य में लापरवाही दिखाने लगे है। इसी तरह का नजारा विकास खण्ड शहाबगंज के पचपरा गांव में देखने को मिला। गांव में नियुक्त पंचायत सहायक संगीता देवी 25 अप्रैल से ही अपने नियुक्ति स्थल से गायब है। शिकायत मिलने पर सचिव अनिल पटेल ने 30 अप्रैल को पंचायत कार्यालय पहुंचकर रजिस्टर का अवलोकन किया। उसके बाद उन्होंने पंचायत सहायक को नोटिस जारी किया। बावजूद इसके अभी तक नोटिस का जवाब पंचायत सहायक द्वारा नहीं दिया गया और ना ही कार्य स्थल पर उपस्थित होकर अपने दायित्वों का निर्वहन ही उक्त पंचायत सहायक द्वारा किया जा रहा है। ऐसी दशा में गांव का विकास कार्य प्रभावित हो रहा है और ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।