34.7 C
Chandauli
Tuesday, July 1, 2025

Buy now

पतंगबाजी में धड़ल्ले से हो रहा चाइनीज मांझे का इस्तेमाल

- Advertisement -

Young Writer, पड़ाव। क्षेत्र के चौरहट और बखरा ग्राम सभा के सिवान में बड़ी तेजी से पतंगबाजी बड़ा रूप लेता जा रहा है। इस दौरान हजारों हजारों रुपए का सट्टा लगाया जाता है जबकि आए दिन यह सुनने को मिल जाता है कि चाइनीज मांझे से किसी एक की मौत हो गई और इस पर कुछ सोशल वर्कर लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं।
चाइनीज मांझा का इस्तेमाल ना करें उसके बावजूद कुछ लोग बिना चाइनीज मांझा का पतंगबाजी ही नहीं करते चौरहट और बखरा के सिवान मे इस वक्त ऐसा कोई खेत नहीं होगा जिस खेत में मांझा और तात ना बिखरा हो खड़ी फसलों के साथ खाली पड़े खेतों में भी नंगे पांव नहीं चल सकते आपके पैर मांझा में उलझ कर जरूर कट जाएंगे उक्त सिवान में पतंगबाजी के लिए क्षेत्रवासियों के साथ-साथ वाराणसी जनपद से भी लोग दर्जनों दर्जनों पतंग लेकर शिरकत कर रहे हैं पहले तो शनिवार और रविवार को ऐसा नजारा देखने को मिल जाता था लेकिन अब रोजाना तीन बजे शाम के बाद दर्जनों दर्जनों लोग पतंगबाजी करते हुए दिखाई देते हैं जबकि पतंग कटने के बाद चांदीतारा निबुपुर बखरा सीतापुर बिजुरिया वीर आदि गांव के छोटे बच्चे और बड़े पतंग लूटने के लिए खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। वहीं कुछ किसानों के अनुसार उक्त सिवान मे पहले जैसा जल निकासी ना होने के कारण कुछ किसान बुवाई नहीं करते हैं तो कुछ किसान मांझा के वजह से पैर कटने के भय से खेतों में बुआई करने से कतराते हैं।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights