पखचरी पुलिया निर्माण में ग्रामीणों संग मनोज डब्लू ने किया श्रमदान
Young Writer, चंदौली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनोज कुमार सिंह डब्लू सोमवार को दोपहर एक बजे पीडब्ल्यूडी महकमे के तय समय के मुताबिक पचखरी क्षतिग्रस्त पुलिया पर पहुंचे। जब वह मौके पर पहुंचे तो पीडब्ल्यूडी विभाग का कोई भी अफसर व कर्मचारी मौके पर नहीं था। उन्होंने जिला प्रशासन व सत्ता पक्ष पर एक बार फिर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। कहा कि जनता से जुड़े कार्यों के प्रति शासन-प्रशासन बिल्कुल गंभीर नहीं है। इसके बाद उन्होंने बकायदा विद्वान ब्राह्मणों से अस्थायी पुलिया के निर्माण कार्य का पूजन कराया। तत्पश्चात मौके पर जुटे स्थानीय ग्रामीणों संग श्रमदान कर अस्थायी पुलिया के निर्माण में जुट गए। सपा नेता को मिट्टी फेंकता देख वहां मौजूद ग्रामीण पूरे उत्साह से पुलिया निर्माण कार्य में जुट गए। हालांकि स्थानीय ग्रामीणों में पीडब्ल्यूडी विभाग के खिलाफ खासा आक्रोश देखने को मिला।
इस दौरान सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू ने जिले के पीडब्ल्यूडी विभाग के अफसरों को निकम्मा व नकारा करार दिया। कहा कि योगी सरकार में अफसर पूरी तरह से बेलगाम हो गए है। वह भले ही जनता के टैक्स से सैलरी लेते है, लेकिन जनहित से जुड़े कामकाज में दिलचस्पी नहीं दिखाते। गत दिनों धरना-प्रदर्शन में पीडब्ल्यूडी विभाग के सहायक अभियंता ने ग्रामीणों की मौजूदगी में सोमवार को दोपहर 1 बजे से अस्थायी पुलिया निर्माण का वादा किया था, लेकिन हर बार की तरह अबकी बार भी महकमे ने वादाखिलाफी की और अस्थायी पुलिया निर्माण कार्य अपने तय समय पर शुरू नहीं हो सका। यह सबकुछ सत्ता पक्ष के रसूख रखने वाले विधायक के विधानसभा में रहा है, लेकिन वह भी मौन साधे बैठे हैं। ऐसा लगता है कि उनकी मौन सहमति ही महकमे के अफसरों का मनोबढ बढ़ा रही है। पचखरी की घटना से एक बार यह फिर से स्पष्ट हुआ है कि भाजपा के नेता, सरकार के नौकरशाहों का जनता की समस्याओं से कोई वास्ता सरोकार नहीं है। कहा कि अस्थायी पुलिया निर्माण के मसले पर वादाखिलाफी को स्थानीय जनता नहीं भूलेगी। जल्द ही इसका करारा जवाब मिलेगा। कहा कि ग्रामीणों ने श्रमदान करके काम का आगाज कर दिया है और प्रशासनिक असहयोग बना रहा तो हम सभी आपसी श्रमदान व चंदा लगाकर पुलिया का निर्माण करेंगे।