सीनियर डीपीओ ने किया ‘कुँवर सर’ पुस्तक का लोकार्पण
Young Writer, मुगलसराय। राष्ट्रीय चेतना प्रकाशन द्वारा प्रकाशित प्रभाकर कुमार की पुस्तक ‘कुँवर सर: संस्मरण व एक अध्ययन‘ का लोकार्पण रविवार को पूर्व मध्य रेलवे इंटर कॉलेज में आयोजित एक समारोह में वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी अजीत कुमार ने किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि अपने पूर्वजों के उत्कृष्ट कृतियों को पुस्तक का रूप देना उन्हें जीवंत करना और अमरता प्रदान करने जैसा है। प्रभाकर कुमार ने इस काम को बेहतर ढंग से अंजाम दिया है। मुख्य वक्ता के रूप में आए काशी हिंदू विश्वविद्यालय पत्रकारिता विभाग के प्रोफेसर धीरेंद्र कुमार ने कहा कि कुँवर सर जैसा गुरु हर व्यक्ति के जीवन में होता है जिनसे प्रेरित होकर हम सब जीवन में आगे बढ़ते हैं; हम सबको थोड़ा अपने दिमाग पर जोर देकर अपने अपने जीवन के कुंवर सर को खोज निकालने की जरूरत है।
अध्यक्षता करते हुए डा. अनिल कुमार सिंह ने कहा कि छोटी सी उम्र में प्रभाकर ने एक नया इतिहास लिखा है। कुंवर सर का विशाल व्यक्तित्व था जिन्हें पुस्तक का रूप देकर उन्होंने अमरता प्रदान की है। पूर्व प्राचार्य डा. अनिल यादव ने कहा कि प्रभाकर कुमार की यह कृति दूसरों के लिए भी प्रेरणा बनेगी और दूसरे लोग भी अपने मन की स्मृतियों को शब्दों में उतारेंगे। केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य केके कुमार ने कहा कि कुँवर सर के व्यक्तित्व को उनके उत्तराधिकारी मेजर अमरेंद्र सिंह व प्रभाकर को देख कर लगाया जा सकता है।
राष्ट्रीय चेतना प्रकाशन के प्रकाशक डा. विनय कुमार वर्मा ने कहा कि किसी की भी स्मृतियों को पुस्तक का रूप देने के लिए सहर्ष तैयार है। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी होगी जब पर्दे के पीछे से कोई एक महान किरदार का जीवन वृत्त पुस्तक के रूप में सार्वजनिक होगा। इस मौके पर भारी संख्या में लोग उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत प्रो. सत्येंद्र कुमार सिंह, धन्यवाद ज्ञापन पूर्व मध्य रेलवे इंटर कॉलेज के प्राचार्य मेजर अमरेंद्र सिंह और संचालन पुस्तक के लेखक प्रभाकर कुमार ने किया।