Young Writer, चंदौली। उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ने जिला निर्वाचन अधिकारी को सोशल मीडिया के जरिए पत्र जारी कर चंदौली में मीडिया पास नहीं जारी किए जाने की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के इतिहास में यह पहली बार है जब पत्रकारों को मीडिया पास जारी नहीं किया गया है, जो अत्यंत दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है।
उन्होंने यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) की ओर से मांग किया है कि मीडिया पास के अभाव में पत्रकारों को समाचार संकलन में कोई दिक्कत न आए। इसकी व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। जिला निर्वाचन अधिकारी मीडिया पास के स्थान पर अखबार या मीडिया संस्थान व संगठन के परिचय पत्र (कार्ड) के साथ समाचार संकलन करने में सहयोग प्रदान करे। सूचना एवं खबरों के संकलन में मीडिया कर्मियों का सहयोग करने का जिला प्रशासन एवं पुलिस को निर्देशित करने का कष्ट करें, ताकि किसी तरह का कोई टकराव न उत्पन्न होने पाए। कहा कि निर्वाचन संबंधित सूचनाएं आमजन तक अखबार व टेलीविजन के जरिए पहुंचाना मीडिया व मीडिया संस्थानों का दायित्व है जिसके निर्वहन में जिला प्रशासन की सहयोग जरूरी है।