Young Writer, चहनियां। यूपी टेट 2022 के परीक्षा में 2017 का कापी किया पेपर परीक्षा में मिलने से कांग्रेसजनों ने विरोध प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव डा.आशुतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मिली पेपर को जलाकर प्रदर्शन कर विरोधी नारे लगाये।
इस दौरान डा.आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओ के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। इस बार 2022 मे लाखो युवाओ ने टेट का परीक्षा रविवार को दिया। परीक्षा में जो पेपर आया था वह हूबहू 2017 का पेपर आया है, जो 2017 के अनसाल से पढ़कर परीक्षा दे दिये है। यह एक प्रकार से लिकेच का मामला है। जबकि हर बार परीक्षा में पेपर बदलकर आता है। यह पेपर एक प्रकार से सरकार की कार्य प्रणालियों पर सवाल उठा रहे है। यदि कोई भी अभ्यर्थी हाईकोर्ट पहुच गया तो फिर से लाखों युवाओ का भविष्य अंधकारमय हो जायेगा। कहा कि कांग्रेस के लोग इसे लेकर पूरे प्रदेश में प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान कुलदीप वर्मा, विशाल सिंह, शिवशंकर पाण्डेय, नागेश यादव, सेवा मौर्य, अखिलेश सिंह, सादाब हुसैन, सोहन कुमार, अशोक यादव आदि लोग उपस्थित थे।