Young Writer, चंदौली। क्षेत्र के रेवसा स्थित राजकीय आईटीआई कालेज के फैशन डिजाइनिंग की छात्राओं ने कालेज में नववर्ष उत्सव मनाया। इस दौरान कक्षाओं को साजो-सज्जा कर उसे भव्यता प्रदान किया गया। साथ ही छात्राओं ने तरह-तरह के लजीज पकवान भी तैयार किए। नए साल को लेकर छात्राओं में उत्साह दिखा और उन्होंने अपने कला-कौशल का भरपूर प्रदर्शन किया, जिसे फैशन डिजाइनिंग की शिक्षिका साजिदा बानो द्वारा सराहा गया। कहा कि अपने अंदर छिपी कला को समय-समय पर प्रदर्शित करते रहना चाहिए, ताकि उसमें व्याप्त खामियों को दूर कर उसे निखारा जा सके।

उन्होंने कहा कि डिजाइन यानी संरचना मानव दिलो-दिमाग के अंदर चल रही क्रिएटिव सोच को विभिन्न माध्यमों से पटल पर रखने का माध्यम है। कला के प्रति रुचि रखने वाले न केवल कैनवास व वस्तुओं में रंग भरने का काम करते हैं, बल्कि इस विधा से अपने व दूसरों के जीवन में रंग भरकर उसे सुंदर बनाने का काम करते हैं। आज छात्राओं को जो कुछ भी सीखने का मौका मिल रहा है उसे पूरी शिद्दत के साथ मेहनत व लगन के साथ सीखें। यदि कहीं किसी तरह का संशय है तो उसे दूर करें। नवीनतम कलाओं के बारे में जाने और सीखे और हमेशा अपने अंदर कुछ नया सीखने की ललक को बनाए रखे। क्योंकि सीखने की चाह ही इंसान को बेहतर से बेहतरीन बनाती है। इसके पूर्व छात्राओं ने तरह-तरह के आयोजनों से कालेज के शिक्षकों का मन मोह लिया। शिक्षकों द्वारा भी छात्राओं की मेहनत को जमकर सराहा गया। इसके साथ फैशन डिजाइनिंग की छात्राएं स्वनिर्मित तरह-तरह के डिजाइर परिधान पहने हुए नजर आयीं। इस अवसर पर शिक्षिका शालिनी के अलावा शिवानी सिंह, अमीषा जायसवाल, प्रतिमा, सोनाली सिंह, रूबी आदि उपस्थित रहे।
