प्रधानाध्यापक कुंवर वीरेंद्र प्रताप बोले‚ शिक्षा व बच्चों की सेहत को लेकर सरकार फिक्रमंद
Young Writer, चंदौली। नए शिक्षा सत्र में शत-प्रतिशत नामांकन के लिए सोमवार को कंपोजिस्ट विद्यालय हथियानी से स्कूल चलो अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान प्रधानाध्यापक कुंवर वीरेंद्र प्रताप सिंह की अगुवाई में स्कूली बच्चों व शिक्षकों ने जागरूकता रैली निकाल कर पूरे गांव का भ्रमण किया। साथ ही अभिभावकों को अपने घर के बच्चों का नामांकन विद्यालय में कराने के लिए प्रेरित व जागरूक किया।

इस दौरान प्रधानाध्यापक कुंवर वीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सरकार गरीब परिवार के बच्चों को निःशुल्क व अनिवार्य शिक्षा प्रदान करने के लिए कटिबद्ध व गंभीर है। सरकार की ओर से परिषदीय विद्यालयों में निःशुल्क पाठन-पाठन के साथ ही किताब, ड्रेस, जूता-मोजा आदि व्यवस्थाएं दी जा रही है, ताकि गरीब परिवार के बच्चों की पढ़ाई में आर्थिक बाधा आड़े न आए। इसके अलावा सरकार बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर भी गंभीर है। इसी सोच के साथ विद्यालयों में मिड-डे-मील योजना का संचालन किया जा रहा है, जिसके माध्यम से बच्चों को पोषणयुक्त गर्म भोजन उपलब्ध कराया जाता है। कहा कि सरकार शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करने के साथ ही बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर गंभीर है और नवाचार के जरिए बच्चों को शिक्षित बनाने के लिए प्रयास कर रही है। कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षक बच्चों का बेहतर मार्गदर्शन कर ज्ञानार्जन में अपना योगदान दे रहे हैं। स्कूलों में स्मार्ट क्लासेस के जरिए बच्चों को स्मार्ट बनाने पर फोकस किया जा रहा है, ताकि सरकारी स्कूल के बच्चे भी कान्वेंट स्कूलों के बच्चों की तरह अपने आप को निखार सकें। इस अवसर पर अजीत कुमार सिंह, रविचन्द्र मिश्र, स्वाति, दीपा, निधि, सरिता, सरूद अहमद आदि उपस्थित रहे।
-Young Writer, Chandauli