सकलडीहा पीजी कॉलेज में 345 छात्रों को मिला स्मार्ट फोन
कमालपुर के भोलानन्द महिला महाविद्यालय में भी बंटा स्मार्टफोन
Young Writer, सकलडीहा/कमालपुर। सकलडीहा पीजी कॉलेज में सोमवार को स्मार्टफोन वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान 387 छात्रों के सापेक्ष 345 उपस्थित छात्रों को प्राचार्य डा. प्रदीप कुमार पांडेय की अध्यक्षता में ब्लॉक प्रमुख अवधेश सिंह और बीडीओ अरूण कुमार पांडेय ने वितरण किया। इस मौके पर काफी संख्या में छात्र सहित महाविद्यालय के शिक्षक मौजूद रहे। शिक्षण संकाय की कुल 35 छात्र पंजीकृत थे । जिसमें आज 33 छात्रों को वितरण् किया गया। 2 छात्र अनुपस्थित थे। स्नातक तृतीय वर्ष के कुल 352 छात्र का नाम सूची में था। जिसमें आज 312 छात्र उपस्थित होकर के मोबाइल प्राप्त की 40 छात्र अनुपस्थित थे। इस मौके पर प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय, डा.प्रमोद कुमार सिंह, नोडल अधिकारी डा.श्याम लाल यादव, डा.अभय कुमार वर्मा, डॉ उदय शंकर झा, अरुण प्रकाश पाठक आदि उपस्थित थे।

कमालपुर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में चलाई गई स्मार्ट फोन वितरण योजना के तहत सोमवार को सद्गुरु भोलानन्द महिला महाविद्यालय कमालपुर में कुल 90 छात्राएं बीए भाग तीन को स्मार्ट फोन वितरित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ब्लाक प्रमुख धानापुर अजय सिंह ने कहा की सरकार की इस योजना से छात्राओं को आधुनिक तकनीकी का ज्ञान होगा। इस अवसर पर ग्राम प्रधान कमालपुर सुदामा जायसवाल, प्रबंधक अभिमन्यु सिंह यादव, विजय कुमार यदुवंशी,सुरेश, पायल राय,दिलीप कुमार आजाद,डॉ हंसराज यादव सहित अन्य उपस्थित रहे। संचालन रोशन यादव द्वारा अध्यक्षता प्रबंधक अभिमन्यु सिंह यादव द्वारा किया गया।