मदरसा जामिया इत्तेहादुल उलूम कमेटी का आह्वान माहौल को बनाए खुशगवार
Young Writer, चंदौली। रंगों का त्यौहार होली अबकी बार शुक्रवार को पड़ रहा है। ऐसे में आवाम के बीच सौहार्द, शांति व सद्भाव कायम रहे इसके लिए चंदौली में जुमे की नमाज का वक्त बढ़ा दिया गया है, ताकि एक तरफ जहां होली का हुल्लास कायम रहे हैं, वहीं दूसरी ओर शुक्रवार और शब-ए-बारात की रौनक से पूरा का पूरा नगर रौशन व जमगम हो उठे। इस बाबत मदरसा जामिया इत्तेहादुल उलूम कमेटी की ओर से चंदौली नगर के साथ-साथ आसपास के मोमिन भाइयों से सद्भाव व सौहार्द को कायम रखने की गुजारिश की गयी है।
कमेटी की ओर से बताया गया है कि होली के त्यौहार को देखते हुए यह तय हुआ है कि जुमे की नमाज़ शाही मस्जिद मे 1.45 पर होगी, वहीं जामा मस्जिद में जुमे की नमाज ठीक दो बजे होगी। इसके अलावा किदवई नगर स्थित मदरसा जामिया में 1.30 जुमे की नमाज अदा की जाएगी। बताया कि होली त्यौहार को देखते हुए जुमे की नमाज के समय में बदलाव करते हुए उसे आधा घंटे आगे बढ़ा दिया गया है, ताकि लोग होली के त्यौहार को परम्परागत तरीके से मना सकें। साथ ही कमेटी ने मुसलमानों से यह भी आह्वान किया है कि होली पर्व पर यदि गलती से आप पर रंग पड़ जाए तो बुरा न माने और मुस्कुराकर सामने वाले को होली की मुबारकबाद देकर आगे बढ़ जाइए। अगर कोई जानबूझकर भी आप पर कोई रंग डाल दे तो नाराजगी जाहिर करने की बजाय तसव्वुर करके आगे बढ़ जाएं। क्यांेकि मुस्लिम बंधु उस नबी के मोमिन हैं जिन पर रोज़ कूड़ा डालनें वाली औरत, जब एक रोज उन पर कूड़ा नहीं डालती है तो नबी उसकी खैरियत लेने उसके घर पहुंच जाते हैं और उसे बीमार देखकर उसकी खिदमत करते हैं और अपने हुस्ने इखलाक से अपना असीर बना लिया। ऐसे रंग पड़ जाने से न तो आपका ईमान खराब हो सकता है और न ही आपकी जिन्दगी। लिहाजा माहौल को खुशगवार रखने के लिए इस बात पर गौर करें।