फुटिया स्थित कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र में लगी आग से हुआ भारी नुकसान
Young Writer, चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के फुटिया गांव के समीप रविवार की रात कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र पर विद्युत शार्ट-सर्किट से आग लग गया। घटना में प्रशिक्षण केंद्र के अंदर मौजूद रखा लेपटॉप सहित लाखों के सामान जलकर राख हो गया। सोमवार को जब संचालन ने प्रशिक्षण केंद्र खोला तो अंदर का नजारा देखकर सन्न रह गया। अंदर पड़े सभी सामान चलकर राख हो चुका था।
इस दौरान प्रबंधक अमरनाथ ने बताया कि शनिवार को पढ़ाकर प्रशिक्षण केंद्र बंद करके घर चले गए। रविवार को छुट्टी होने के कारण केन्द्र में किसी प्रकार की आवाजाही नहीं थी। केंद्र में विद्युत शार्ट-सर्किट से आग लग गया। जिसकी जानकारी नहीं हो पाई। सोमवार को केंद्र खोला गया तो सुलगते हुए उपकरणों पर पानी डालकर आग पर काबू पाया गया। केन्द्र में लगे कम्प्यूटर, लैपटाप, टेबल-कुर्सी, सीसीटीवी, कैमरा बाक्स, विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रानिक उपकरण, फाइलें, तथा विद्यार्थियों के मूल अंकपत्र, प्रमाणपत्र आग की चपेट में आने के कारण जलकर राख हो गया। भुक्तभोगी अमरनाथ ने बताया कि अगलगी से लगभग तीन लाख रुपये की हानि को अनुमान है। साथ ही 300 बच्चों का अंकपत्र व प्रमाण-पत्र जलकर नष्ट हो गया है। सोमवार को जानकारी होने के बाद भुक्तभोगी ने घटना की सूचना सदर कोतवाली पुलिस को दे दी है।