21.3 C
Chandauli
Wednesday, October 15, 2025

Buy now

अग्रहरि समाज का होली मिलनः आपस में मिलकर साझा करें होली त्यौहार की खुशियां

- Advertisement -

अखिल भारतीय अग्रहरी वैश्य समाज का होली मिलन समारोह आयोजित

Young Writer, चंदौली। अखिल भारतीय अग्रहरी वैश्य समाज नगर इकाई की ओर से सोमवार की शाम को होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस दौरान समाज के लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली पर्व की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि कोतवाल राजीव कुमार सिंह व विशिष्ट अतिथि उद्योग ब्यापार संगठन जिलाध्यक्ष प्यारेलाल अग्रहरी, गोरखनाथ अग्रहरि, दीक्षा अग्रहरि महिला कल्याण अधिकारी ने महाराजा अग्रसेन के चलचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित करके किया।
इस दौरान राजीव कुमार सिंह ने कहा कि होली का पर्व आपसी प्रेम व सहवाग का प्रतीक है पर्व को सभी लोगों को मिलजुलकर मनाना चाहिए। प्यारेलाल अग्रहरी ने कहा कि रंगों का पर्व होली समाज के लोगों को एक-दूसरे से मिलकर खुशियां साझा करनी चाहिए। आपसी मतभेद भुलाकर एक दूसरे को गले लगाने की परंपरा होली पर्व पर नजर आती है। कहा कि समाज की एकजुटता ही संगठन की पहचान है। गोरखनाथ अग्रहरि ने कहा कि समाज को संगठित रखने ने युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है युवा अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए पूरे समाज को एक माला में पिरोने का काम करें इससे संगठन को मजबूती मिलेगी। नगर अध्यक्ष विवेक कुमार अग्रहरी उर्फ पिंकू ने कहा कि समाज के बच्चों को अच्छी शिक्षा व संस्कार प्रदान करें समाज को संगठित बनाए रखना हम सभी का दायित्व है लक्ष्मीकांत अग्रहरि ने कहा कि होली का पर्व आपसी प्रेम व भाईचारे का प्रतीक है समाज की एकजुटता से संगठन को बल मिलता है हमारा समाज आज भी पूरी तरह से संगठित ना होने के कारण अपनी पहचान बनाने में असफल साबित हो रहा है समाज के लोग अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ ही अन्य क्षेत्र में भी प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित करें ताकि समाज के बच्चे प्रत्येक क्षेत्र में अपने समाज परिवार वरतेज का नाम रोशन करें इस अवसर पर समाज के बच्चों ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया आए हुए अतिथियों का स्वागत नगर अध्यक्ष विवेक कुमार अग्रहरी ने अंगवस्त्रम स्मृति चिन्ह वह माल्यार्पण करके किया अध्यक्षता शशिकांत अग्रहरी व संचालन अनिल कुमार ने किया इस मौके पर अखिलेश अग्रहरि, काशीनाथ अग्रहरी, विमलेश, विनोद, संजय, मनोज, प्रदीप, पवन अग्रहरि, अर्जुन अग्रहरि, बबलू, अनिल उपस्थित रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights