Young Writer, सकलडीहा। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से सम्बद्ध सकलडीहा पीजी कॉलेज में शुक्रवार को तीसरे दिन विभिन्न समेस्टर की परीक्षा हुई। प्रथम पाली में बीएड औरएम की परीक्षा हुई। जिसमें कुल 1036 के सापेक्ष 972 परीक्षा में शामिल हुए, वहीं 63 अनुपस्थित रहे। दोनों विषयों में दो-दो छात्रों को रस्टिकेट किया गया। कॉलेज प्रशासन की कार्रवाई से खलबली मचा हुआ है।
सुबह की परीक्षा में प्रथम पाली बीएड प्रथम समेस्टर के कुल 612 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 574 परीक्षार्थी शामिल हुए। जिसमें 242 छात्र और 322 छात्रायें शामिल रही। 38 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दो बीएड के परीक्षार्थी अनुचित साधन के प्रयोग करने पर रिस्टीकेट कर दिये गये। वही एमए प्रथम समेस्टर की परीक्षा में 28 अर्थशास्त्र, 149 भूगोल, 61 राजनीति शास्त्र, 87 गृह विज्ञान 95 समाजशास्त्र के परीक्षार्थी शामिल रहे। कुल 424 के सापेक्ष 398 परीक्षार्थी शामिल रहे। 25 अनुपस्थित रहे। वही दो छात्रों केा नकल का प्रयोग करने में रस्टिकेट कर दिया गया। द्वितीय पाली एमए थर्ड सेमेस्टर गृह विज्ञान 36,समाजशास्त्र नवम प्रश्न पत्र 54,अर्थशास्त्र 32, भूगोल 83,राजनीति शास्त्र 16 परीक्षा दिया। कुल पंजीकृत 221 परीक्षार्थियों में 220 शामिल रहे। एक अनुपस्थित रहा। इस मौके परइस मौके पर सचल दल प्रभारी डॉ उदय शंकर झा, सहायक केंद्र अध्यक्ष डा. पीके सिंह, डा.दयानिधि यादव ,डॉ अभय कुमार वर्मा, आंतरिक उड़ाका दल डॉक्टर इंद्रदेव सिंह, डा.शमीम राइन, डा.पवन ओझा, डा. यज्ञनाथ पांडेय, डा. श्यामलाल यादव रहे। इस बाबत केन्द्राध्यक्ष व प्राचार्य डा. प्रदीप कुमार पांडेय ने बताया कि परीक्षा को लेकर काफी सतर्कता बरती जा रही है। परीक्षा की शुचिता एवं पवित्रता के लिए गेट पर ही सघन तलाशी के बाद छात्रों को अंदर प्रवेश दिया जा रहा है।