चकिया पुलिस ने हत्या की घटना का किया पर्दाफाश
Young Writer, चकिया। कोतवाली क्षेत्र के मुजफ्फरपुर गांव के हथिनी पहाड़ी के खोचहवा इलाके में विगत 20 मार्च को मिले युवक के शव के मामले में मंगलवार को पुलिस ने घटना का पर्दाफाश कर दियाद्य कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि अजय की हत्या प्रेम प्रसंग को लेकर की गई है।
उन्होंने बताया कि मुजफ्फरपुर गांव के बड़ी दलित बस्ती निवासी रामनाथ के पुत्र अजय उर्फ झिल्लू का पड़ोस के ही बेनी के लड़की से पिछले कुछ महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों में नज़दीकियां बढ़ता देख बेनी को खटकता रहा जिस पर उसने अपने भतीजे के साथ मिलकर उसकी हत्या करने का प्लान बनाया। 13 मार्च की रात घर के बाहर मड़ई में सो रहे अजय को लड़की के पिता बेनी उसकी पत्नी कंचन और भतीजा इंदल ने पड़ोस के ही बित्तन, ढुनमून, नन्हे उर्फ बबलू के साथ मिलकर गमछे से गला दबाकर उसकी हत्या की। उसके बाद इंदल ने रात के अंधेरे में मोटरसाइकिल से उसके शव को ले जाकर हथिनी पहाड़ी के पटपहरी पर फेंक दिया था। कोतवाल ने बताया कि हत्या में शामिल प्रमुख साजिशकर्ता बेनी और उसकी पत्नी कंचन को मुरारपुर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। सभी के विरुद्ध साजिश और हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में रामपुर (भभौरा) चौकी इंचार्ज गिरीश चंद्र राय, कांस्टेबल रमेश कुमार, किशन सरोज और महिला कांस्टेबल सोनम मौजूद रही।