6.6 C
New York
Tuesday, February 4, 2025

Buy now

अमीर हो या गरीब खुशियों पर सबका बराबर का हकः अजीत सोनी

- Advertisement -

जनसहयोग संस्था ने झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले गरीबों में बांटी होली की सामग्री

Young Writer, चंदौली। जन सहयोग संस्थान के अध्यक्ष अजीत कुमार सोनी ने कहा कि समाज और समाज का हर तबका आपस में एक कुटुम्ब है। समय-समय पर पड़ने वाले त्यौहार हमें एकजुटता व प्रेम का संदेश देते हैं। त्यौहार यह बताने व जताने के लिए आते हैं कि खुशियों पर सबका बराबर का हक और अधिकार है। फिर चाहे बेहद अमीर हो या फिर भी समाज के अंतिम पायदान पर खड़ा व्यक्ति हो। गरीब परिवारों के खुश रहने व उनके झुग्गी-झापेड़ियों को रौशन करना उन तमाम लोगों का दायित्व है जिनके घर-परिवार सम्पन्नता की रौशनी से जगमत है। यह सामाजिक दायित्व और जिम्मेदारी है जिसका हम सभी को हर हाल में निर्वहन करने की जरूरत है। उक्त बातें अजीत सोनी ने होलिका पर्व पर गुरुवार को झुग्गी-झोपड़ियों में निवासरत गरीबों के बीच रंग, अबीर-गुलाल और त्यौहार संबंधित सामग्री वितरित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि जन सहयोग संस्था समाज के अंतिम व्यक्ति के अभाव को दूर करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। फिर चाहे अभाव शिक्षा का हो, अनाज का हो या फिर अन्य संसाधनों का हो। जन सहयोग संस्था अपने कर्मठ सदस्यों व समाज के प्रबुद्धजनों के सहयोग से गरीबों तक संसाधन व सहयोग पहुंचाने का काम पूरी शिद्दत के साथ कर रहा है। यही वजह है कि होली पर्व पर जब लोग अपनी खुशियों को चार चांद लगाने में व्यक्त व मशगूल हैं। ऐसे समय में जनसहयोग संस्था अपने निजी आवश्यकताओं व ख्वाहिशों को त्यागकर पंडित दीनदयाल के अंत्योदय के सपने व मिशन को पूरा करने में जुटा हुआ है। बताया कि गुरुवार को संस्थान के सहयोगियों ने चंदौली नगर में पटरी किनारे झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले बुनकरों के बच्चों संग होली की खुशियां साझा की। उन्हें अपना परिवार पाना और अपनत्व का ऐहसास कराया। संस्था द्वारा चंदौली नगर स्थित रोड किनारे रहने वाले छोटे बच्चे व डाकबंगला रोड स्थित टोकरी बुनकर परिवार की आजीविका चलाने वाले परिवार के बच्चो के साथ होली के उपलक्ष में होली की सामग्री जिसमे मिष्ठान, गुलाल व टोपी व मुखौटा बांटकर मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान के कोषाध्यक्ष हिमांशु वर्मा, युवा उपाध्यक्ष प्रियांशु कुमार, अभय गुप्ता, दीपक मौर्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights