34.5 C
Chandauli
Saturday, July 5, 2025

Buy now

आज सभी के पास बैंक एकाउंट होना अनिवार्यः कमांडेंट राम लखन

- Advertisement -

चकिया में एचडीएफसी बैंक की शाखा का हुआ उद्घाटन

Young Writer, चकिया। नगर के वार्ड नंबर 5, निर्भय दास में सोमवार को एचडीएफसी बैंक की नई शाखा का शुभारंभ हुआ। बतौर मुख्य अतिथि सीआरपीएफ के कमांडेंट राम लखन राम, तहसीलदार वंदना मिश्रा ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि एचडीएफसी बैंक की शाखा उद्घाटित होने से लोगों तक बैंकिंग सेवाएं पहुंचने में सहूलियत होगी।
इस अवसर पर कमांडेड राम लखन राम ने कहा कि आज के दौर हर किसी के पास बैंक एकाउंट होना अनिवार्य है। सरकार द्वारा संचालित तमाम सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे बैंक खाते में दिखा जा रहा है। फिर चाहे वह सब्सिडी हो, आवास योजना का पैसा हो या फिर पेंशन की धनराशि। डीबीटी के माध्यम से सरकार द्वारा भेजी जा रही मदद सीधे तौर पर लाभार्थी के खाते में पहुंच रही है। कहा कि व्यवसाय की दृष्टि से एचडीएफसी बैंक पहचान का मोहताज नहीं। जनपद के सुदूरवर्ती क्षेत्र में बैंक की शाखा खुलने से क्षेत्रीय लोगों को काफी सुलभता रहेगी। एचडीएफसी के सर्किल हेड मनीष टंडन ने कहा जनपद के चकिया में बैंक की पांचवीं शाखा का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने बताया बैंक से ग्राहकों के लिए कम इंटरेस्ट पर लोन की उच्चतम व्यवस्था है। कहा जिन ग्राहकों की सिविल अच्छी है उनको बैंकिंग से संबंधित और लोन की त्वरित व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया भविष्य में ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक की अन्य शाखाओं के खोलने पर काम किया जा रहा है। इस दौरान बैंक के क्लस्टर हेड रोहित खन्ना, बालमुकुंद, मेहीलाल गौतम, श्यामजी सिंह, भोला मौर्य, मनोज सिंह, राजेश गिरी संजय दुबे, देवाशीष, सिंह, वेद मौजूद रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights