Young Writer, सैयदराजा। समाजवादी चिंतक व जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को सैयदराजा नगर के गांधीनगर वार्ड में निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान रामपुर, चिरईगांव, चंदौली, सैयदराजा सहित कई गांव के सैकड़ों मरीज पहुंचकर लाभान्वित हुए। ग्रामीणों ने विशेषज्ञ चिकित्सकों से अपना नेत्र परीक्षण कराया एवं स्वास्थ्य लाभ लिया।
इस अवसर पर आयोजक अंजनी सिंह ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को खुशी पहुंचाना, लोगों के दुखों को दूर करने की पहल करने के साथ ही उनके मुश्किल वक्त में उनका सहयोगी बनन अच्छा लगता है। यही मेरे जीवन का असली मकसद है। मेरा प्रयास रहता है कि सबके सुख दुःख में काम आ सकूं। आनंद नेत्रालय के कुशल नेत्र परीक्षकों द्वारा शिविर में जांच किया गया, जिसमें हसीना बेगम, सोबरा बेगम, मुश्ताक इन्नर सहित कुल दो दर्जन मरीजों को ऑपरेशन के लिए हॉस्पिटल भेजा गया। कैंप में नासिर अहमद, मुन्ना कन्नौजिया, वसीर अहमद, शमशेर अंसारी, कमरू अंसारी, फैयाज अहमद, उबैद इदरीसी, सदानंद खरवार, सुंदर बिंद, बबलू यादव आदि उपस्थित रहे।