Young Writer, चंदौली। स्थानीय जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज चंदौली की खेल शिक्षिका एवं जनपद की जिला संगठन कमिश्नर गाइड अंजू कुमारी को सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर अवनीश कुमार शुक्ल और जिला मुख्य आयुक्त डा. एसके लाल ने प्री एएलटी कोर्स का प्रमाण पत्र प्रदान किया। इसी के साथ अब जनपद की अंजू कुमारी ने जनपद की ’प्रथम महिला प्री एएलटी गाइडर’ बनने का गौरव भी प्राप्त किया। इस उपलब्धि को प्राप्त करने पर जनपद के समस्त पदाधिकारियों के साथ समस्त स्काउट गाइड के लोगों ने बधाई दी।
विदित हो कि कुमारी अंजू एक शिक्षिका के साथ-साथ एक कुशल समाजसेविका भी है जनपद में कई अवसराें पर इन्हें सामाजिक कार्यों को करते देखा जा सकता है ये हमेशा चंदौली जैसे ग्रामीण जनपद के छात्राआंे को खेल और स्काउट गाइड के क्रियाकलापों में पिछड़े बच्चियों का हमेशा उनके लक्ष्य प्राप्ति में तन-मन-धन से सहयोग करती चली आ रही है। इसका प्रतिफल यह है की चन्दौली की छात्राओं ने जनपद, मंडल व राज्य के साथ राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर सफलता हासिल किया है। सम्मान समारोह में सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त अवनीश शुक्ला, जिला मुख्य आयुक्त डा. एसके लाल, जिला कमीश्र रामचंद्र शुक्ल, प्रधानाचार्या रीता रानी, जिला सचिव वीरेंद्र कुमार सिंह, सत्यमूर्ति ओझा, रजनीश, उषा, महेन्द्र, फिरोज खान, भानु प्रताप, अनिल कुमार, रौशनी आदि उपस्थित रहीं। संचालन जिला संगठन आयुक्त स्काउट सैय्यद अली अंसारी ने किया।