3.3 C
New York
Monday, February 3, 2025

Buy now

उल्लास, उमंग व उत्साह के साथ चंदाैली में मना होली का त्यौहार

- Advertisement -


चंदौली जनपद के अलग–अलग हिस्सों में लोगों ने एक-दूसरे को रंगों से सराबोर कर मनाई होली

Young Writer, चंदौली। रंगों के त्यौहार होली शुक्रवार को जनपद में उल्लास, उमंग व उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस दौरान जहां दोपहर तक लोगों ने अपने परिवार, दोस्त-यार व पास-पड़ोस के लोगों के साथ जमकर अबीर गुलाल लगाया। लोग होली के मौके पर एक-दूसरे को रंगों से सराबोर करते नजर आए। जगह-जगह डीजे पर बजते होली के गानों पर युवा थिरकते दिखे। वहीं बड़े बुजुर्गों ने भी एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली पर्व की खुशियां साझा की। गांव-गली, मोहल्लों में युवाओं की टोली तरह-तरह के मुखौटों को पहने हुए होली के गीत गाकर लोगों को घर गए और उन्हें रंग-गुलाल लगाकर आशीर्वाद पाया।

सकलडीहा क्षेत्र में होली खेलते युवक।

इस दौरान सुरक्षा व शांति व्यवस्था को लेकर जनपद के चप्पे-चप्पे में पुलिस फोर्स तैनात रही, ताकि कहीं भी रंग के त्यौहार में लोगों के उत्साह व खुशियों को कोई भंग न करने पाए। इस दरम्यान कुछ स्थानों पर छिटपुट झड़प व तनाव की सूचनाएं मिली, जिन्हें पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर नियंत्रित कर लिया। दूसरी ओर डीएम संजीव सिंह ने भी जिले के अफसरों व अपने करीबियों के साथ होली का त्यौहार मनाया और खुद रंगों में सराबोर नजर आए। वहीं कई नेताओं व प्रबुद्धजन भी होली के त्यौहार को अपने-अपने तौर-तरीके से मनाते दिखे। होली पर्व को लेकर खासकर युवाओं, बच्चों में खासा उत्साह दिखाई दिया। जो सुबह होते ही रंगों से भरी बाल्टी और अपनी-अपनी पिचकारी लेकर अपने हमउम्र साथियों को रंगने के लिए तैयार दिखे। बच्चों ने अपनी गलियों में जमकर एक-दूसरे पर रंग बरसाया। वहीं कुछ लोगों ने मकान की छतों से रंगों की बारिश की। वहीं युवतियां भी अपने सहेलियों के साथ रंगों में सरोबार नजर आयीं। दूसरी ओर घर की महिलाएं तरह-तरह के लजीज पकवान तैयार करने में पूरी शिद्दत के साथ जुटी रही। एक तरफ जहां रंग, अबीर-गुलाल उड़ाए जा रहे थे, वहीं दूसरी ओर कीचन में महिलाएं तरह-तरह के रेसीपी को आजमा कर कई तरह के लजीज पकवान तैयार करने में पूरी शिद्दत के साथ जुटी रहीं। दोपहर बाद तक होली का हुल्लास व हुड़दंग गलियों में काम रहा। हालांकि शाम होते-होते रंगों में सरोबार लोग नए परिधान धारण करके एक-दूसरे को अबीर लगाकर त्यौहार की खुशियों में शरीक हुए। त्यौहार को देखते हुए देर रात तक शहरी इलाकों के साथ ही कस्बाई व ग्रामीण इलाकों में लोगों की लहर पहल बनी रही।

मुगलसराय में होली पर्व पर एक-दूसरे से गले मिलते बच्चे।
चहनियां कस्बा में होली मनाते युवक।

होली का पर्व शांति ढंग से सम्पन्न
चहनियां।
क्षेत्र में होली का पर्व धूमधाम से सम्पन्न हो गया । गुरुवार की देर रात में होलिका दहन पूजा पाठ कर होली गीत के साथ जलाया गया। गांवों में घूम घूम कर रात को घर घर गीत गाया। शुक्रवार की सुबह से ही होली का हुड़दंग शुरू हो गया। बाबा कीनाराम मठ रामगढ़, चहनियां कस्बा सहित बलुआ बाजार, टाण्डा बाजार, मारूफपुर बाजार, रमौली बाजार, मोहरगंज बाजार, रामगढ़, पपौरा, मजिदहा, अगस्तीपुर, चकिया बिहारी मिश्र आदि गांवों में लोगो ने जमकर होली खेली। जगह-जगह समूह बनाकर होली के गीतों का आयोजन हुआ। ठंडई, भांग के साथ होली के गीत पर लोग झूमते रहे। शाम को होली के बाद अबीर गुलाल एक दूसरे को लगाकर गले मिले। घरों में बने गुझिया, चिप्स एक दूसरे के घर जाकर खाने का दौर देर शाम तक चलता रहा। हिन्दू-मुस्लिम भाई भी जगह-जगह होली में गले मिलकर भाई चारे का संदेश दिया।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights