3.3 C
New York
Tuesday, February 4, 2025

Buy now

एएसपी के नेतृत्व में चंदौली पुलिस ने पहाड़ों पर किया कांबिंग

- Advertisement -

Young Writer, नौगढ़। अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन सुखराम भारती के नेतृत्व में सुरक्षा बल के जवानों ने नक्सलियों की टोह मे पगडंडियों के रास्ते चलकर जंगलों पहाड़ियों जलस्रोतों व गांवों में सघन अभियान चलाकरके संदिग्धो के बारे में भी जानकारी हासिल किया।
जवानों ने नौडिहवा अमदहां चरनपुर बोदलपुर लौवारी कला ईत्यादि गांवो मे जाकर के ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू होकर निदान कराए जाने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को अवगत कराए जाने का भरोसा दिया। क्षेत्राधिकारी आपरेशन शेषमणि पाठक ने बताया कि राहगीरों चरवाहो व ग्रामीणों मे जिलास्तरीय अधिकारियों व थाना पुलिस का सी यू जी नंबर अंकित विश्वास पर्ची का वितरण करके अपील किया गया है कि नक्सलियों की आवाजाही या किसी पर संदिग्धता प्रतीत होने पर नजदीकी थाना पुलिस को सूचित किया जाना चाहिए, जिससे त्वरित जांच पड़ताल व कार्यवाही के लिए सुरक्षा बल के जवान मौके पर जा सकें। बताया कि सूचनादाता का नाम व पता पूर्णतया गोपनीय रखा जाएगा। कांबिंग अभियान में प्रभारी निरीक्षक नौगढ़ व प्रभारी निरीक्षक नौगढ़ राजेश सरोज व थाना प्रभारी चकरघटा दीनदयाल पांडेय पुलिस व पीएसी बल के जवान शामिल रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights