Young Writer, चंदौली। चुनावों में बहुत कुछ नया और नायाब देखने को मिलता है। उम्मीद है अबकी बार विधानसभा चुनाव-2022 में बहुत कर आश्चर्यचकित और अद्भुत चीजें देखने को मिली। चुनाव प्रचार की कवरेज के दौरान कैमरे की पहुंच जब चहनियां क्षेत्र के बेलापुर गांव तक हुई तो कुछ ऐसा देखने को मिला जो आश्चर्य की श्रेणी में था। सेवानिवृत्त दरोगा एक डंडे में कांग्रेस के झंडे को लगाकर उसे बिना किसी सहारे व बल के खड़ा करके कुछ जुमले बोल रहे थे। गांव की वादियों में घड़ी यह अद्भुत घटना कैमरे में कैद हुई तो सोशल मीडिया पर इसे खूब देखा गया है।
दरअसल यह घटना चहनियां क्षेत्र के बेला गांव की है। गांव के दिलीप यादव के बड़े पिता बेचन प्रसाद यादव, जो पीएसी में उपनिरीक्षक के पद पर कार्यरत थे और हाल-फिलहाल सेवानिवृत्त हुए हैं। परिवार के लोगों के साथ उनका व्यक्तिगत कांग्रेस से राजनीतिक लगाव बताया जा रहा है। जो इस चुनावी संग्राम के बीच कुछ अलग अंदाज में अपनी पसंदीदा पार्टी कांग्रेस के प्रचार के लिए पूरी शिद्दत से लगे हैं। ऐसे में वह सुबह के वक्त अपने आवास के बाद एक डंडे में कांग्रेस के झंडे को बिना किसी सहारे के खड़ा कर दिया। देखा जाए तो यह घटना फिजिक्श के संतुलन संबंधित समीकरणों पर आधारित है, लेकिन अपने इस अद्भुत प्रयास से वह अपने पंसदीदा दल के रुझानों को बढ़ा रहे थे। झंडे को डंडे के साथ खड़ा करके वह उसे विजयी होने की ललकार लगा रहे थे। इस घटना को देखने के लिए मौके पर आसपास के लोगों के साथ छोटे बच्चे भी जमा हो गए, जो बेचन प्रसाद यादव के अद्भुत कलाबाजी को देखने के साथ ही उनके जुमलों को सुनकर खूब ठहाके लगा रहे थे। गांव के लोग बताते हैं कि बेचन बेहद खुशमिजाज है जो हंसने और हंसाने का कोई भी अवसर नहीं चुकते हैं। उनका यह वीडियो इस कड़ी को सोशल मीडिया पर आगे बढ़ा रहा है जिसकी चर्चा सकलडीहा विधानसभा से लगायत सम्पूर्ण जनपद व पड़ोसी जिले गाजीपुर में भी खूब हो रही है। बेचन प्रसाद यादव का मामना है कि कमलापति त्रिपाठी के बाद जनता दूर होती कांग्रेस को एक मजबूत बल की जरूरत है, ताकि वह फिर से चंदौली के कल्याण के लिए सत्ता की शक्ति अर्जित कर सके।