परिनिर्माण पर कांग्रेसियों ने कांशीराम को किया याद, दी श्रद्धांजलि
Chandauli News : जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से सोमवार को चंद्रा त्रिपाठी भवन कांशीराम का परिनिर्माण दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस दौरान कांग्रेसियों ने कांशीराम के चित्र माल्यार्पण कर नमन किया एवं गोष्ठी कर उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि कांशीराम ने दलितों, शोषित, वंचित तथा पिछड़े वर्गाें के उत्थान के लिए आजीवन संघर्ष किया और अपना पूरा जीवन इस उद्देश्य व मिशन के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने व्यक्तिगत हित के लिए कभी कुछ नहीं किया। यही वजह है कि आज उन्हें दलित, कमजोर व सताए हुए वर्गों की दशा बदलने वाले महान विभूतियों में गिना जाता है। आज उनके आदर्शों को हम सभी को आत्मसात करने की जरूरत है। क्योंकि वह समता व समानता में विश्वास रखते थे। लेकिन आज राजनीति दल निजी स्वार्थ व सत्ता को हासिल करने के लिए समाज व देश को तोड़ने का षड्यंत्र कर रहे हैं। ऐसे लोगों से आमजन को सतर्क रहते हुए देश में एकता की मिशाल कायम करना होगा। कमजोर वर्ग की मदद के लिए हम सभी को आगे आना होता, ताकि समाज में समरसता कायम हो सके। इस दौरान रामजी गुप्ता, मधु राय, आनंद शुक्ला, श्रीराम यादव, गंगा प्रसाद, डॉ रीना, राहुल सिंह, अरुण द्विवेदी, प्रदीप मिश्रा, माधवेंद्र मूर्ति ओझा, श्रीकांत पाठक, सतेंद्र उपाध्याय, कमलेश संत, शिवेंद्र मिश्रा, इन्द्रजीत मिश्रा अभिषेक मिश्रा, चंद्रमा राजभर, सम्पूर्णानंद दिवान, जुगुल किशोर, अमरदेव राम, विक्रम चौहान, विकाश खरवार, नरेंद्र तिवारी, सरफराज खान उपस्थित रहे।