Young Writer, चंदौली। जनपद के अंबर गांव निवासी चंद्रभानु पासवान के निधन के बाद एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को उनके आवास पर पहुंचा। इस दौरान कैंसर पीड़ित चंद्रभानु पासवान के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की और उनके निधन पर गहरा दुख जताया। साथ ही परिवार को आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया। विदित हो कि मृतक चंद्रभनु पासवान का परिवार आर्थिक रूप से काफी कमजोर है और ऐसे में उनकी बीमारी केे कारण निधन पर परिवार को गहरा आघात लगा है। दुख की इस घड़ी में पासवान समाज के साथ ही संभ्रांत लोगों के सहयोग से सहायता राशि जमा की गई, जिसे गुरुवार को उनके आवास पर पहुंचकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि असहाय व गरीब वर्ग की मदद करना समाज के समृद्ध वर्ग का नैतिक दायित्व है। मनुष्य एक सामाजिक संरचना का एक अहम हिस्सा है। ऐसे में उसके साथ जुड़े सामाजिक दायित्वों का भी निर्वहन करना बहुत जरूरी है। इस अवसर पर बंसराज पासवान, दिलीप पासवान, अरविंद पासवान, अखिलेश्वर यादव, उमेश पासवान, अनिल गुप्ता, विजय पासवान, डा.अवधेश सरोज, राजन पासवान, सुरेंद्र पासवान, प्रमोद पासवान, मुलायम यादव आदि उपस्थित रहे।