Young Writer, शहाबगंज। उपजिलाधिकारी व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने बुधवार को विपणन शाखा केन्द्र का निरिक्षण किया। इस दौरान केंद्र पर मौजूद किसानों से खरीदी के बारें में जानकारी लिया। केन्द्र प्रभारी को नम्बर के अनुसार पारदर्शिता पूर्वक धान खरीद करने को कहा। इसमें किसी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। वहीं खरीदे गये धान को खुले आसमान के नीचें देख नाराजगी ब्यक्त करते हुए तत्काल इसको उठान कराने को निर्देश दिया। स्टाक रजिस्टर मंगाकर धान खरीद के साथ खाद्यान्न वितरण का भी मिलान किया।सभी कोटेदारों के पास समयावधि में खाद्यान्न भेजने को कहा। उन्होंने किसानों को नियमानुसार ही धान खरीदने के निर्देश दिए, जिससे अनावश्यक रुप से केन्द्रों पर भीड़ जमा न होने पाये। इस दौरान केन्द्र प्रभारी भूपेन्द्र सागर,किसान अरविन्द सिंह,संजय,प्रमोद सहित आदि उपस्थित रहे।