Young Writer, शहाबगंज। कड़ाके की ठंड झेल रहे गरीबों को राहत देने के लिए रविवार को क्षेत्र के कलानी गांव के प्रधान मुन्ना भास्कर ने एक सौ एक गरीब बुजुर्गों, महिलाओं व विधवाओं को कबंल वितरित किया। कंबल पाकर गरीबों के चेहरे पर खुशी चमकने लगे। इस दौरान प्रधान ने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। सर्दी से बचने के लिए गरीब असहाय लोगों की हर व्यक्ति को मदद करनी चाहिए। इस काम के लिए हर किसी को आगे आना चाहिए। कहा कि पिता मनकू माता सुखबासी के आशीर्वाद से गरीबों के बीच पहले से ही व्यक्तिगत स्तर पर कार्य करता आ रहा हूं। प्रधान मुन्ना भास्कर ने कहा कि ग्राम पंचायत की जनता ने मुझे अपना प्रतिनिधि चुना है। ऐसे में मेरा यह दायित्व बनता है कि गांव की जनता के हितों की रक्षा करने के साथ ही उनके सुख–दुख का भागीदार बनूं। कहा कि सरकारी योजनाओं को पात्रों तक पहुंचाने के साथ ही व्यक्तिगत तौर पर भी ग्रामीणों की मदद का भरपूर प्रयास हो रहा है‚ ताकि निराश्रित लोगों को ठंड में किसी तरह की असुविधा न होने पाए। इस मौके पर बांके बिहारी गिरी, गुड्डू यादव, फेकू गुप्ता, कैलाश यादव, संजय सिंह, शेरू पटेल, बाबूलाल, अजय भारती, साजन कुमार आदि उपस्थित थे।