Young Writer, धानापुर। मदरसा मिस्बाहुल उलूम में बुधवार को अंतर्जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि डा.इफ्तिखार अहमद जावेद अध्यक्ष उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा किया गया। जनपद में पहली बार हो रही मदरसा बोर्ड के छात्र-छात्राओं की प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इसके बाद सभी मदरसा शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं सहित मौजूद सभी प्रतिभागियों और जन समूह द्वारा राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का आगाज हुआ। पहली बार मदरसों में हो रही इस तरह की प्रतियोगिता को लेकर बच्चों में काफी उत्साह दिखा।
मुख्य अतिथि ने कहा कि अध्यक्ष चुने जाने के बाद निरंतर उनका प्रयास है कि मदरसा बोर्ड को भी अन्य बोर्ड की तरह मुख्य धारा से जोड़ा जाय, जिससे मदरसे के बच्चे भी दीनी शिक्षा के साथ कम्प्यूटर, साइंस और अन्य विषयों में महारत हासिल कर सके। अतिथियों का आभार जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा ने किया और कहा जिस तरह से जिले में पहली बार प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाया है उसे देखते हुए प्रतिवर्ष इस तरह के आयोजन करने पर विचार किया जायेगा। इस दौरान प्रधानाचार्य मौलाना खालिद खान, विवेक कैलाश नाथ यादव, कारी नजीर अहमद, सलाम खान, रुस्तम खान, मोहित रस्तोगी, प्रभात सिंह, माहताब खान, राशिद खान, दिलशाद खान आदि शामिल थे। संचालन शाहिद खान एवं आतिफ खान ने किया।