Young Writer, नौगढ़। प्रभागीय वनाधिकारी काशी वन्य जीव प्रभाग रामनगर दिनेश सिंह के निर्देश पर क्षेत्रीय वन अधिकारी मझगाई इमरान खां के नेतृत्व में पुलिस व वनविभाग की संयुक्त टीम ने आरक्षित वनभूमि में से अवैध अतिक्रमण हटवाकर के अतिक्रमणकारियों को बेदखल किया।
क्षेत्रीय वन अधिकारी इमरान खां ने बताया कि भैसौड़ा वन ब्लाक नंबर 5 व 6 दानोगढा बीट मे आरक्षित वन भूमि में गिरजा प्रसाद इत्यादि ने अवैध रूप से कब्जा करके खेती बारी किया जा रहा था। जिसे चिन्हित कर के शनिवार को चकरघट्टा थाना पुलिस व वनविभाग की टीम के साथ मौके पर जाकर के जेसीबी मशीन से आरक्षित वनभूमि को अवमुक्त कराते हुए अतिक्रमणकारियों को बेदखल किया गया है। इस दौरान थानाध्यक्ष अलख नारायण, वन दरोगा बीरेंद्र पांडेय, वनरक्षक प्रसिद्ध प्रसाद, सियाराम, शिवपाल सतेन्द्र बर्मा मौजूद रहे।