Young Writer, नियामताबाद। एचडीएफसी बैंक की ओर से रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के सहयोग से रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में 1000 पौधे लगाएं गए। रामनगर औद्योगिक क्षेत्र स्थित अमृता देवी पार्क में आयोजित वृक्षारोपण समारोह में एचडीएफसी बैंक के सर्किल प्रमुख प्रदीप शुक्ला व रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्य की देखरेख में बैंक के सभी कर्मचारियों व उद्यमियों द्वारा पौधे लगाए गए।
इस दौरान बैंक के वाराणसी सर्किल प्रमुख प्रदीप शुक्ला ने बताया की रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में प्रथम चरण के बाद द्वितीय चरण में रामनगर औद्योगिक क्षेत्र के दूसरे पार्क में भी 1500 और पौधे लगाए जाएंगे। संचालन कर रहे कमल जैन ने बताया कि बैंक द्वारा पौधों के बड़े व फलदार हो जाने तक उसका संरक्षण भी किया जाएगा। शाश्वत ओम ने हरित क्रांति का संदेश देते हुए सभी कर्मचारियों को पौधों का संरक्षण करने के लिए कहा। रामनगर औद्योगिक एसोसियेशन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्य ने कहां कि रामनगर औद्योगिक क्षेत्र को काशी हिन्दू विश्विद्यालय के तरह हरा भरा किया जायेगा जिससे आने वाली पीढ़ी इसे याद करेगी। रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के सचिव सतीश गुप्ता ने बैंक के द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की। गौरतलब हो कि एचडीएफसी बैंक समय समय पर ऐसे सामाजिक कार्यों का आयोजन कर अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन करता रहता है,और पूर्ण जिम्मेदारी के साथ लगाएं गए इन पौधों का वर्षों तक संरक्षण भी करता रहेगा। इस दौरान एचडीएफसी बैंक के सर्किल प्रमुख प्रदीप शुक्ला ,शाश्वत ओम, कमल जैन, राजेश दीक्षित व उद्यमियों में चंद्रेश्वर जायसवाल, अजय राय, परेश सिंह, वीरेन्द्र यादव, जग्गनाथ घोष, राहुल कुमार, आशीष गुप्ता कर्मचारी उपस्थित रहे।