चंदौली पुलिस ने अभियान चलाकर पकड़ा चाइनीज मांझा
Young Writer, चंदौली। चाइनीज मांझा, जिसे मौत का मांझा कहा जाए तो अतिश्योक्ति नहीं होगी। क्योंकि इस मांझे से न जाने कितने लोगों की मौत चुकी है। इसके अलावा किसी का गर्दन जख्मी हुई तो किसी नाक, कान व अंगुलियां कट गयी। हालांकि इसका प्रयोग व बिक्री दोनों प्रतिबंधित है। बावजूद इसके चंदौली नगर में दुकानदारों द्वारा धड़ल्ले से बेच रहे हैं।
इसकी शिकायत पर चाइनीज मांझा बिक्री के खिलाफ सदर कोतवाली पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है, जिससे पतंग विक्रेताओं में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने कई दुकानों का मांझा जब्त कर कार्यवाही में जुट गई। बात दे कि चाइनीज मंझे से आई दिन क्षेत्र में घटनाएं हो रही है। जिससे लेकर जिला प्रशासन सतर्क है। पुलिस द्वारा नगर सहित आप पास के क्षेत्रों में चाइनीज मांझा के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इससे कोई अप्रिय घटना ना घटित हो पुलिस के इस चेकिंग अभियान से नगर सहित आस पास क्षेत्र के पतंग विक्रेताओं में हड़कंप मच गया है। इस बाबत सदर कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि नगर में चाइनीज़ मंझो के खिलाफ लगातार चेकिंग अभियान चलाया जिस भी दुकान पर चाइनीज मांझा मिलेगा संबंधित दुकानदार के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।