Young Writer, चंदौली। डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह मंगलवार को तहसील सभागार में सम्पन्न हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि बार काउंसिल आफ यूपी के पूर्व चेयरमैन हरिशंकर सिंह ने अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह व महामंत्री शमशुद्दीन को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। साथ ही चंदौली के अधिवक्ताओं के हित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया। कहा कि चंदौली के अधिवक्ता ऊर्जावान व संघर्षशील हैं जिन्होंने चंदौली के न्यायिक परिसर की लड़ाई लड़ी और जनहित के मुद्दे पर मुखर नजर आए। उनका कार्य व संघर्ष दोनों की चंदौली की जनता को समर्पित रहा, जो सराहनीय है।

इस दौरान अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि अधिवक्ता हितों के संरक्षण के लिए कार्य करना प्राथमिकता होगी। चंदौली न्यायालय के लिए संघर्ष को उन्होंने ऐतिहासिक बताया। कहा कि आगे भी जरूरत पड़ने पर अधिवक्ता साथियों के साथ संघर्ष की नई इबारत हम सभी मिलकर लिखेंगे। चंदौली में जिला न्यायालय भवन के निर्माण के सपने को साकार करने के प्रयास जारी रहेंगे। वहीं चंदौली कचहरी में जो भी समस्याएं हैं उन्हें दूर कर वहां सुविधाओं को स्थापित करने के लिए प्रशासनिक अफसरों से बातचीत कर पहल की जाएगी। महामंत्री शमशुद्दीन एडवोकेट ने भी अपनी प्राथमिकताएं गिनाई और डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन द्वारा दिए गए दायित्वों के निर्वहन की बात कही। कहा कि अधिवक्ता साथियों को संगठित रखने के साथ ही चंदौली कचहरी परिसर को बेहतर विधिक कार्य क्षेत्र के रूप में विकसित करने का प्रयास होगा। इस अवसर पर पंचानन पांडेय, अनिल कुमार सिंह, विद्याचरण सिंह, मोहम्मद अकरम, झन्मेजय सिंह, सिविल बार महामंत्री संजीव श्रीवास्तव, नवीन सिंह, धनंजय सिंह, हिटलर सिंह आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता राजेंद्र प्रसाद पाठक व संचालन सुल्तान अहमद ने किया।
