30.8 C
Chandauli
Tuesday, July 1, 2025

Buy now

चंदौली की पंचायतों पर रविवार को लगेगी सीएससी की बीमा पाठशाला

- Advertisement -

पीएम केवाईसी व अन्य सरकारी योजनाओं में होगा पंजीयन

Young Writer, चंदौली। यदि आप किसान हैं और चंदौली जिले के ग्रामीण इलाके में निवासरत हैं तो यह खबर आपके लिए बड़े काम की है। जनसेवा केंद्रों द्वारा रविवार को जनपद के सभी पंचायतों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें सीएससी द्वारा ग्रामीणों खासकर किसानों को कई प्रकार डिजिटल सहयोग प्रदान किया जाएगा। साथ ही केंद्रीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार व बखान भी सीएससी के माध्यम से होगा। उन किसानों के रविवार का दिन राहत भरा होगा, जिन्हें पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिलता है और उन्होंने अब तक केवाईसी नहीं कराया है। ऐसे किसान बकायता कार्यक्रम में अपने आधार कार्ड व मोबाइल के साथ उपस्थित होकर अपना केवाईसी गांव में ही करा सकते हैं। उन्हें अब दूरदराज के बाजार व कस्बाई इलाकों में जाने की जरूरत नहीं है।
सीएससी की ओर से किसानों को जागरूक करने के लिए जनपद के सभी पंचायत भवन पर रविवार को बीमा पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए सीएससी के जिला प्रबंधक राम भरोस ने बताया कि कल भारत सरकार द्वारा रविवार को पूरे देश में किसान को जागरूक करने के लिए ’राष्ट्रीय ग्राम सभा’ का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में चंदौली जिले के सभी ग्राम पंचायतों में किसान सभा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जनसेवा केंद्र द्वारा भारत सरकार की विभिन्न योजनाएं जैसे-’प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’, ’प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि केवाईसी’ की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही ’प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना’ के तहत किसानों का पंजीकरण किया जाएगा। इसके अलावा पंचायत भवन पर आयोजित कार्यक्रम में रविवार को डिफेंस से रिटायर कर्मचारियों का जीवन प्रमाण पत्र ’डिफेन्स पेंशनर केवाईसी’ भी किया जाएगा, जिसमें गांव का कोई भी डिफेंस से रिटायर सैनिक अपना केवाईसी करा सकता है। इसके साथ ही कैम्प में आयुष्मान कार्ड भी बिल्कुल निःशुल्क बनाया जाएगा।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights